🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 10 | Bhagavad Gita Chapter 10 Shlok 10

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 10

Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 10 में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि वे अपने प्रेममय भक्ति में निरंतर लगे हुए भक्तों को ऐसा दिव्य ज्ञान प्रदान करते हैं जिससे वे उन्हें प्राप्त कर सकते हैं।
bhagavad-gita-chapter-10-shlok-10
श्लोक:
तेषां सततयुक्तानां भजतां प्रीतिपूर्वकम् ।
ददामि बुद्धियोगं तं येन मामुपयान्ति ते ॥१०॥

Transliteration:
teṣhāṁ satata-yuktānāṁ bhajatāṁ prīti-pūrvakam
dadāmi buddhi-yogaṁ taṁ yena mām upayānti te

अर्थ:

जो प्रेमपूर्वक मेरी सेवा करने में निरन्तर लगे रहते हैं, उन्हें मैं ज्ञान प्रदान करता हूँ, जिसके द्वारा वे मुझ तक आ सकते हैं।

Meaning:
To those who are constantly devoted to Me with love, I give the intelligence by which they can come to Me.

तात्पर्य:

इस श्लोक में बुद्धि-योगम् शब्द अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। हमें स्मरण हो कि द्वितीय अध्याय में भगवान् ने अर्जुन को उपदेश देते हुए कहा था कि मैं तुम्हें अनेक विषयों के बारे में बता चुका हूँ और अब मैं तुम्हें बुद्धियोग की शिक्षा दूँगा। अब उसी बुद्धियोग की व्याख्या की जा रही है।
बुद्धियोग कृष्णभावनामृत में रहकर कार्य करने को कहते हैं और यही उत्तम बुद्धि है। बुद्धि का अर्थ है बुद्धि और योग का अर्थ है यौगिक गतिविधियाँ अथवा यौगिक उन्नति। जब कोई भगवद्धाम को जाना चाहता है और भक्ति में वह कृष्णभावनामृत को ग्रहण कर लेता है, तो उसका यह कार्य बुद्धियोग कहलाता है। दूसरे शब्दों में, बुद्धियोग वह विधि है, जिससे मनुष्य भवबन्धन से छूटना चाहता है। उन्नति करने का चरम लक्ष्य कृष्णप्राप्ति है। लोग इसे नहीं जानते, अतः भक्तों तथा प्रामाणिक गुरु की संगति आवश्यक है। मनुष्य को ज्ञात होना चाहिए कि कृष्ण ही लक्ष्य हैं और जब लक्ष्य निर्दिष्ट है, तो पथ पर मन्दगति से प्रगति करने पर भी अन्तिम लक्ष्य प्राप्त हो जाता है।
जब मनुष्य लक्ष्य तो जानता है, किन्तु कर्मफल में लिप्त रहता है, तो वह कर्मयोगी होता है। यह जानते हुए कि लक्ष्य कृष्ण हैं, जब कोई कृष्ण को समझने के लिए मानसिक चिन्तन का सहारा लेता है, तो वह ज्ञानयोग में लीन होता है। किन्तु जब वह लक्ष्य को जानकर कृष्णभावनामृत तथा भक्ति में कृष्ण की खोज करता है, तो वह भक्तियोगी या बुद्धियोगी होता है और यही पूर्णयोग है। यह पूर्णयोग ही जीवन की सिद्धावस्था है।
जब व्यक्ति प्रामाणिक गुरु के होते हुए तथा आध्यात्मिक संघ से सम्बद्ध रहकर भी प्रगति नहीं कर पाता, क्योंकि वह बुद्धिमान नहीं है, तो कृष्ण उसके अन्तर से उपदेश देते हैं, जिससे वह सरलता से उन तक पहुँच सके। इसके लिए जिस योग्यता की अपेक्षा है, वह यह है कि कृष्णभावनामृत में निरन्तर रहकर प्रेम तथा भक्ति के साथ सभी प्रकार की सेवा की जाए। उसे कृष्ण के लिए कुछ न कुछ कार्य करते रहना चाहिए, किन्तु प्रेमपूर्वक यदि भक्त इतना बुद्धिमान नहीं है कि आत्म-साक्षात्कार के पथ पर प्रगति कर सके, किन्तु यदि वह एकनिष्ठ रहकर भक्तिकार्यों में रत रहता है, तो भगवान् उसे अवसर देते हैं कि वह उन्नति करके अन्त में उनके पास पहुँच जाये।

In this verse, the term buddhi-yogam is of great importance. It should be remembered that in the second chapter, the Lord told Arjuna that He would now explain buddhi-yoga after giving him various types of knowledge. Here, that buddhi-yoga is being described.
Buddhi-yoga means acting in Krishna consciousness, which is considered the highest form of intelligence. "Buddhi" means intelligence, and "yoga" implies spiritual activities or advancement. When someone desires to reach the Lord’s abode and embraces Krishna consciousness through devotional service, that process is called buddhi-yoga. In other words, buddhi-yoga is the method by which one seeks liberation from material bondage. The ultimate goal of progress is to attain Krishna, but people are generally unaware of this. Therefore, association with devotees and a bona fide spiritual master is essential. Once the goal Krishna is identified, even slow progress on the path leads to the ultimate destination.

When one knows the goal but is still attached to the fruits of action, he is a karma-yogi. If one meditates mentally on Krishna to understand Him as the goal, he is engaged in jnana-yoga. But when one knows the goal and seeks Krishna through devotional service in Krishna consciousness, he becomes a bhakti-yogi or buddhi-yogi, and this is the complete and perfect yoga. This full yoga is the ultimate stage of life’s perfection.

If a person, despite being under the guidance of a bona fide guru and being part of a spiritual association, still cannot progress due to a lack of intelligence, then Krishna guides him from within, giving him the knowledge by which he can easily reach the Lord. The required qualification for this is to constantly remain in Krishna consciousness and engage in all forms of service with love and devotion. Even if the devotee is not highly intelligent to advance on the path of self-realization, but remains sincerely and exclusively engaged in devotional activities, then the Lord provides him the opportunity to advance and ultimately reach Him.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने