🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 25 | Bhagavad Gita Chapter 9 Shlok 25

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 25

Bhagavad Gita Adhyay 9 Shlok 25 में भगवान श्रीकृष्ण यह बताते हैं कि जैसे जिसकी उपासना की जाती है, साधक अंत में उसी लोक को प्राप्त करता है। देवताओं, पितरों, भूत-प्रेतों और स्वयं श्रीकृष्ण सभी के लिए अलग-अलग परिणाम बताए गए हैं।
bhagavad-gita-chapter-9-shlok-25
श्लोक:
यान्ति देवव्रता देवान् पितॄन्यान्ति पितृव्रताः।
भूतानि यान्ति भूतेज्या यान्ति मद्याजिनोऽपि माम्॥२५॥

Transliteration:
yānti deva-vratā devān pitṝīn yānti pitṛi-vratāḥ
bhūtāni yānti bhūtejyā yānti mad-yājino ’pi mām

अर्थ:

जो देवताओं की पूजा करते हैं, वे देवताओं के बीच जन्म लेंगे, जो पितरों को पूजते हैं, वे पितरों के पास जाते हैं, जो भूत-प्रेतों की उपासना करते हैं, वे उन्हीं के बीच जन्म लेते हैं और जो मेरी पूजा करते हैं वे मेरे साथ निवास करते हैं।

Meaning:
Those who worship the demigods will take birth among the demigods; those who worship the ancestors will go to the ancestors; those who worship ghosts and spirits will take birth among such beings; and those who worship Me will live with Me.

तात्पर्य:

यदि कोई चन्द्रमा, सूर्य या अन्य लोक को जाना चाहता है तो वह अपने गन्तव्य को बताये गये विशिष्ट वैदिक नियमों का पालन करके प्राप्त कर सकता है। इनका विशद वर्णन वेदों के कर्मकाण्ड अंश दर्शपौर्णमासी में हुआ है, जिसमें विभिन्न लोकों में स्थित देवताओं के लिए विशिष्ट पूजा का विधान है। इसी प्रकार विशिष्ट यज्ञ करके पितृलोक प्राप्त किया जा सकता है।
इसी प्रकार मनुष्य भूत-प्रेत लोकों में जाकर यक्ष, रक्ष या पिशाच बन सकता है। पिशाच पूजा को काला जादू कहते हैं। अनेक लोग इस काले जादू का अभ्यास करते हैं और सोचते हैं कि यह अध्यात्म है, किन्तु ऐसे कार्यकलाप नितान्त भौतिकतावादी हैं।
इसी तरह शुद्धभक्त केवल भगवान् की पूजा करके निस्सन्देह वैकुण्ठलोक तथा कृष्णलोक की प्राप्ति करता है। इस श्लोक के माध्यम से यह समझना सुगम है कि जब देवताओं की पूजा करके कोई स्वर्ग प्राप्त कर सकता है, तो फिर शुद्धभक्त कृष्ण या विष्णु के लोक क्यों नहीं प्राप्त कर सकता?
दुर्भाग्यवश अनेक लोगों को कृष्ण तथा विष्णु के दिव्यलोकों की सूचना नहीं है, अतः न जानने के कारण वे नीचे गिर जाते हैं। यहाँ तक कि निर्विशेषवादी भी ब्रह्मज्योति से नीचे गिरते हैं।
इसीलिए कृष्णभावनामृत आन्दोलन इस दिव्य सूचना को समूचे मानव समाज में वितरित करता है कि केवल हरे कृष्ण मन्त्र के जाप से ही मनुष्य सिद्ध हो सकता है और भगवद्धाम को वापस जा सकता है।

If one desires to reach the moon, sun, or other celestial realms, they must follow specific Vedic rituals designated for that purpose. These rituals are elaborately described in the karma-kāṇḍa sections of the Vedas, such as in the Darśa-paurṇamāsa sacrifices, where particular demigods are invoked. Similarly, by specific rites, one can attain Pitṛloka.
People may also worship ghosts or spirits and thereby become associated with such beings as Yakṣas, Rākṣasas, or Piśācas. Worship of ghosts, often referred to as black magic, is misunderstood by many to be spiritual, but it is entirely materialistic.
On the other hand, a pure devotee who worships only the Supreme Lord, certainly attains the Lord’s abode, such as Vaikuṇṭha or Kṛṣṇaloka. This verse makes it clear that just as one can reach heaven by worshiping demigods, a pure devotee can surely reach the Supreme Lord’s divine realm.
Unfortunately, many people are unaware of the existence of Kṛṣṇa's or Viṣṇu's transcendental abodes, and due to ignorance, they fall down. Even impersonalists fall from the Brahmajyoti due to lack of higher knowledge.
That is why the Kṛṣṇa Consciousness movement spreads this divine knowledge across human society that by chanting the Hare Kṛṣṇa mantra alone, one can become perfect and return to the Lord’s eternal abode.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने