🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 15 श्लोक 11 | Bhagavad Gita Chapter 15 Shlok 11

भगवद गीता अध्याय 15 श्लोक 11

Bhagavad Gita Adhyay 15 Shlok 11 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि आत्म-साक्षात्कार केवल योगियों द्वारा ही अनुभव किया जा सकता है। जो लोग मन को नियंत्रित कर चुके हैं, वे आत्मा की उपस्थिति को देख पाते हैं, लेकिन जिनका मन अशुद्ध है, वे प्रयास करने पर भी इसे नहीं समझ सकते।
bhagavad-gita-adhyay-15-shlok-11
श्लोक:
यतन्तो योगिनःश्चैनं पश्यन्त्यात्मन्यवस्थितम् ।
यतन्तोऽप्यकृतात्मानो नैनं पश्यन्त्यचेतसः ॥११॥

Transliteration:
yatanto yoginaśh chainaṁ paśhyanty ātmany avasthitam
yatanto ‘py akṛitātmāno nainaṁ paśhyanty achetasaḥ

अर्थ:

आत्म-साक्षात्कार को प्राप्त प्रयत्नशील योगीजन आत्मा को अपने भीतर स्थित स्पष्ट रूप से देख सकते हैं। लेकिन जिनके मन विकसित नहीं हैं और जो आत्म-साक्षात्कार को प्राप्त नहीं हैं, वे प्रयत्न करके भी यह नहीं देख पाते कि वास्तव में क्या हो रहा है।

Meaning:
The yogis, who strive for self-realization, can clearly perceive the soul situated within themselves. However, those whose minds are not disciplined and who lack self-realization, even though they strive, cannot perceive the reality of the soul.

तात्पर्य:

अनेक योगी आत्म-साक्षात्कार के पथ पर होते हैं, लेकिन जो आत्म- साक्षात्कार को प्राप्त नहीं है, वह यह नहीं देख पाता कि जीव के शरीर में कैसे-कैसे परिवर्तन हो रहे हैं। इस प्रसंग में योगिनः शब्द महत्त्वपूर्ण है। आजकल ऐसे अनेक तथाकथित योगी हैं और योगियों के तथाकथित संगठन हैं, लेकिन आत्म-साक्षात्कार के मामले में वे शून्य हैं। वे केवल कुछ आसनों में व्यस्त रहते हैं और यदि उनका शरीर सुगठित तथा स्वस्थ हो गया, तो वे सन्तुष्ट हो जाते हैं। उन्हें इसके अतिरिक्त कोई जानकारी नहीं रहती। वे यतन्तोऽप्यकृतात्मान: कहलाते हैं।
यद्यपि वे तथाकथित योगपद्धति का प्रयास करते हैं, लेकिन वे स्वरूपसिद्ध नहीं हो पाते। ऐसे व्यक्ति आत्मा के देहान्तरण को नहीं समझ सकते। केवल वे ही ये सभी बातें समझ पाते हैं, जो सचमुच योग पद्धति में रमते हैं और जिन्हें आत्मा, जगत् तथा परमेश्वर की अनुभूति हो चुकी है। दूसरे शब्दों में, जो भक्तियोगी हैं, वे ही समझ सकते हैं कि किस प्रकार से सब कुछ घटित होता है।

Many yogis are on the path of self-realization, but those who have not attained it cannot perceive how the living entity undergoes various changes within the body. Here the word yoginaḥ is very significant. In modern times, there are many so-called yogis and so-called organizations of yogis, but in terms of true self-realization, they are empty. They remain occupied only with certain postures, and if their body becomes fit and healthy, they feel satisfied. Beyond this, they have no knowledge. Such persons are known as yatanto’py akṛitātmānaḥ - though they may attempt the so-called yoga practices, they do not attain self-realization. Such people cannot understand the transmigration of the soul. Only those who are genuinely engaged in the true process of yoga, who have realized the soul, the world, and the Supreme Lord, can understand how everything is happening. In other words, only the devotees can fully comprehend these truths.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने