🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 13 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 13

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 13

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 13 में बताया गया है कि जो यज्ञ शास्त्रों के निर्देशों का पालन न करके, बिना मन्त्रों के और बिना श्रद्धा के किया जाता है, उसे तामसी यज्ञ माना जाता है।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-13
श्लोक:
विधिहीनमसृष्टान्नं मन्त्रहीनमदक्षिणम् ।
श्रद्धाविरहितं यज्ञं तामसं परिचक्षते ॥१३॥

Transliteration:
vidhi-hīnam asṛiṣhṭānnaṁ mantra-hīnam adakṣhiṇam
śhraddhā-virahitaṁ yajñaṁ tāmasaṁ parichakṣhate

अर्थ:

जो यज्ञ शास्त्र के निर्देशों की अवहेलना करके, प्रसाद वितरण किये बिना, वैदिक मन्त्रों का उच्चारण किये बिना, पुरोहितों को दक्षिणा दिये बिना तथा श्रद्धा के बिना सम्पन्न किया जाता है, वह तामसी माना जाता है।

Meaning:
A sacrifice performed ignoring scriptural regulations, without offering food, chanting Vedic mantras, giving gifts to priests, or faith, is considered Tamasic.

तात्पर्य:

तमोगुण में श्रद्धा वास्तव में अश्रद्धा है। कभी-कभी लोग किसी देवता की पूजा धन अर्जित करने के लिए करते हैं और फिर वे इस धन को शास्त्र के निर्देशों की अवहेलना करके मनोरंजन में व्यय करते हैं।
ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों को सात्त्विक नहीं माना जाता। ये तामसी होते हैं। इनसे तामसी प्रवृत्ति उत्पन्न होती है और मानव समाज को कोई लाभ नहीं पहुँचता।

In the mode of darkness (Tamas), faith is absent. Sometimes, people perform religious rituals to gain wealth and then misuse it in entertainment, ignoring scriptural instructions. Such rituals are Tamasic, producing negative tendencies and providing no real benefit to society.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने