Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 14 में अर्जुन और भगवान श्रीकृष्ण के रथ की विशेषता और उनके दिव्य शंख बजाने का उल्लेख है। श्वेत अश्वों से जुता यह रथ युद्ध के पवित्र उद्देश्य को दर्शाता है, और दिव्य शंखों की ध्वनि पाण्डव पक्ष की शक्ति और ईश्वरीय समर्थन को उद्घाटित करती है।
श्लोक:
ततः श्वेतैर्हयैर्युक्ते महति स्यन्दने स्थितौ ।
माधवः पाण्डवश्चैव दिव्यौ शङ्खौ प्रदध्मतुः ॥१४॥
Transliteration:
tataḥ śvetair-hayair-yukte mahati syandane sthitau
mādhavaḥ pāṇḍavaścaiva divyau śaṅkhau pradadhmatuḥ
दूसरी ओर से श्वेत घोड़ों द्वारा खींचे जाने वाले विशाल रथ पर आसीन कृष्ण तथा अर्जुन ने अपने-अपने दिव्य शंख बजाये।
Meaning:
Then, seated in their magnificent chariot drawn by white horses, Madhava (Krishna) and the son of Pandu (Arjuna) blew their divine conches.
भीष्मदेव द्वारा बजाये गये शंख की तुलना में कृष्ण तथा अर्जुन के शंखों को दिव्य कहा गया है। इसका कारण यह था कि वे केवल साधारण युद्ध के लिए नहीं, बल्कि धर्म की पुनर्स्थापना हेतु युद्ध कर रहे थे। इस दिव्यता से संकेत मिलता है कि विजय निश्चित रूप से पाण्डवों की होगी, क्योंकि उनके पक्ष में स्वयं श्रीकृष्ण हैं।
जहाँ भगवान होते हैं, वहाँ लक्ष्मी और विजय भी स्वाभाविक रूप से रहती हैं। इसके अलावा, अर्जुन का रथ स्वयं अग्निदेव द्वारा दिया गया था, जो कि तीनों लोकों में अजेय माना गया। इस प्रकार यह शंखध्वनि युद्ध में पाण्डवों की आध्यात्मिक शक्ति और संकल्प को दर्शाती है।
This verse emphasizes the divine nature of Krishna and Arjuna's chariot and their actions. The conches they blew were not ordinary; they were divine, indicating that their cause was righteous and divinely supported. Krishna’s presence assured victory, as where the Lord resides, prosperity and success naturally follow. The chariot given by Agni (the fire god) further signifies invincibility, symbolizing that wherever they go, triumph will follow. The blowing of their divine conches marks the auspicious and powerful beginning of the great war.
एक टिप्पणी भेजें