🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवत गीता अध्याय 1 का श्लोक 13 | Bhagavad Gita Chapter 1, Shlok 13

भगवत गीता अध्याय 1 का श्लोक 13

Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 13 में युद्ध की तैयारियों के दौरान विभिन्न प्रकार के बाजे और शंख एक साथ बजने लगे। इन ध्वनियों का समवेत स्वर अत्यन्त कोलाहलपूर्ण था, जो युद्ध के प्रारंभ का संकेत था। यह ध्वनियाँ युद्ध के उत्साह और ऊर्जा को प्रकट करती थीं।
bhagavad-gita-chapter-1-shlok-13
श्लोक:
ततः शङ्खाश्च भेर्यश्च पणवानकगोमुखाः
सहसैवाभ्यहन्यन्त स शब्दस्तुमुलोऽभवत् ॥१३॥

Transliteration:
tataḥ śaṅkhāśca bheryaśca paṇavānakagomukhāḥ
sahasāivābhyaninyanta sa śabdas tumulo'bhavat

अर्थ:

तत्पश्चात् शंख, नगाड़े, बिगुल, तुरही तथा सींग सहसा एक साथ बज उठे। वह समवेत स्वर अत्यन्त कोलाहलपूर्ण था।

Meaning:
Then, suddenly, conches, drums, trumpets, and horns were all sounded together. The combined sound was exceedingly tumultuous.

तात्पर्य:

यह श्लोक युद्ध की शुरुआत और उसे घेरने वाली ध्वनियों की जोरदार अभिव्यक्ति को दर्शाता है। शंख, नगाड़े, बिगुल, तुरही और सींग की आवाजें एक साथ मिलकर अत्यधिक कोलाहल उत्पन्न कर रही थीं, जो युद्ध के रोमांच और उत्साह को प्रदर्शित करती हैं। इन आवाजों से युद्ध के आगमन का आभास हो रहा था।

This verse depicts the collective sound of various instruments like conches, drums, trumpets, and horns, which together created a tumultuous and overwhelming noise. These sounds were symbolic of the beginning of the great war and reflected the intensity and energy that filled the battlefield.
The loud and combined noises signified the commencement of a major conflict, heralding the inevitable clash between the two sides.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने