🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 1 का श्लोक 23 | Bhagavad Gita Chapter 1, Shlok 23

भगवद गीता अध्याय 1 का श्लोक 23

Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 23 में अर्जुन के द्वारा उन लोगों को देखने की इच्छा का वर्णन किया गया है जो दुर्योधन को प्रसन्न करने के लिए युद्ध भूमि में आए हैं। अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण से निवेदन किया कि वह उन लोगों को देख सकें जो इस युद्ध में भाग लेने के लिए उपस्थित हुए हैं और जिनकी मानसिकता दुर्योधन के पापपूर्ण उद्देश्य से मेल खाती है।
bhagavad-gita-chapter-1-shlok-23
श्लोक:
योत्स्यमानानवेक्षेऽहं य एतेऽत्र समागताः ।
धार्तराष्ट्रस्य दुर्बुद्धेर्युद्धे प्रियचिकीर्षवः ॥ २३॥

Transliteration:
yotsyamānān avekṣhe ’haṁ ya ete ’tra samāgatāḥ
dhārtarāṣhṭrasya durbuddher yuddhe priya-chikīrṣhavaḥ

अर्थ:

मुझे उन लोगों को देखने दीजिये, जो यहाँ पर धृतराष्ट्र के दुर्बुद्धि पुत्र (दुर्योधन) को प्रसन्न करने की इच्छा से लड़ने के लिए आये हुए हैं।

Meaning:
Let me see those who have come here to fight in order to please Dhritarashtra’s foolish son (Duryodhana).

तात्पर्य:

यह सर्वविदित था कि दुर्योधन अपने पिता धृतराष्ट्र की साँठगाँठ से पापपूर्ण योजनाएँ बनाकर पाण्डवों के राज्य को हड़पना चाहता था। अत: जिन समस्त लोगों ने दुर्योधन का पक्ष ग्रहण किया था वे उसी के समानधर्मा रहे होंगे। अर्जुन युद्ध प्रारम्भ होने से पहले यह तो जान ही लेना चाहता था कि कौन-कौन से लोग आये हुए हैं। किन्तु उनके समक्ष समझौता का प्रस्ताव रखने की उसकी कोई योजना नहीं थी। यह भी तथ्य था कि वह उनकी शक्ति का, जिसका उसे सामना करना था, अनुमान लगाने की दृष्टि से उन्हें देखना चाह रहा था, यद्यपि उसे अपनी विजय का विश्वास था क्योंकि कृष्ण उसकी बगल में विराजमान थे।

It was well-known that Duryodhana, with the help of his father Dhritarashtra, had devised sinful schemes to usurp the kingdom of the Pandavas. Therefore, all those who sided with Duryodhana must have had similar intentions. Before the battle began, Arjuna wanted to observe who all had come to fight on the side of Duryodhana. However, he had no intention of proposing peace to them. He also wished to assess the strength of his opponents, whom he had to face in battle, even though he was confident of his victory with Krishna by his side.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने