🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 25 | Bhagavad Gita Chapter 10 Shlok 25

भगवद गीता अध्याय 10 श्लोक 25

Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 25 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि वे महर्षियों में भृगु, वाणी में ओंकार, यज्ञों में जप यज्ञ और अचल वस्तुओं में हिमालय हैं।
bhagavad-gita-chapter-10-shlok-25
श्लोक:
महर्षीणां भृगुरहं गिरामस्म्येकमक्षरम्।
यज्ञानां जपयज्ञोऽस्मि स्थावराणां हिमालयः ॥२५॥

Transliteration:
maharṣhīṇāṁ bhṛigur ahaṁ girām asmyekam akṣharam
yajñānāṁ japa-yajño ’smi sthāvarāṇāṁ himālayaḥ

अर्थ:

मैं महर्षियों में भृगु हूँ, वाणी में दिव्य ओंकार हूँ, समस्त यज्ञों में पवित्र नाम का कीर्तन (जप) तथा समस्त अचलों में हिमालय हूँ।

Meaning:
Among the great sages I am Bhṛgu; among words I am the sacred syllable "Om." Among sacrifices I am the chanting of the holy names (japa), and among immovable things I am the Himalayas.

तात्पर्य:

ब्रह्माण्ड के प्रथम जीव ब्रह्मा ने विभिन्न योनियों के विस्तार के लिए कई पुत्र उत्पन्न किये। इनमें से भृगु सबसे शक्तिशाली मुनि थे। समस्त दिव्य ध्वनियों में ओंकार कृष्ण का रूप है। समस्त यज्ञों में हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे । हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का जप कृष्ण का सर्वाधिक शुद्ध रूप है। कभी-कभी पशु यज्ञ की भी संस्तुति की जाती है, किन्तु हरे कृष्ण यज्ञ में हिंसा का प्रश्न ही नहीं उठता। यह सबसे सरल तथा शुद्धतम यज्ञ है। समस्त जगत में जो कुछ शुभ है, वह कृष्ण का रूप है।
अतः संसार का सबसे बड़ा पर्वत हिमालय भी उन्हीं का स्वरूप है। पिछले श्लोक में मेरु का उल्लेख हुआ है, परन्तु मेरु तो कभी-कभी सचल होता है, लेकिन हिमालय कभी चल नहीं है। अतः हिमालय मेरु से बढ़कर है।

Lord Brahmā, the first created being in the universe, produced many sons for the propagation of various lineages. Among these sons, Bhṛgu was one of the most powerful sages. Among all divine sounds, the syllable "Om" represents Krishna. Of all types of sacrifices, the chanting of the Hare Krishna mantra Hare Krishna Hare Krishna Krishna Krishna Hare Hare, Hare Rama Hare Rama Rama Rama Hare Hare is the purest and most recommended form. Unlike sacrifices involving animal offerings, the Hare Krishna mantra involves no violence and is easy and pure for everyone. Everything auspicious in the universe is a manifestation of Krishna; hence, the greatest mountain the Himalayas is also considered His opulence. In the previous verse, Mount Meru was mentioned, but Meru is said to be mobile at times, while the Himalayas remain ever immovable therefore, the Himalayas are even greater.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने