Bhagavad Gita Adhyay 10 Shlok 35 में श्रीकृष्ण कहते हैं कि वे सामवेद के गीतों में बृहत्साम हैं, छन्दों में गायत्री हैं, महीनों में मार्गशीर्ष (अगहन) हैं और ऋतुओं में वसन्त ऋतु हैं जो फूल खिलाती है।
श्लोक:
बृहत्साम तथा साम्नां गायत्री छन्दसामहम् ।
मासानां मार्गशीर्षोऽहमृतूनां कुसुमाकरः ॥३५॥
Transliteration:
bṛihat-sāma tathā sāmnāṁ gāyatrī chhandasām aham
māsānāṁ mārga-śhīrṣho ’ham ṛitūnāṁ kusumākaraḥ
मैं सामवेद के गीतों में बृहत्साम हूँ और छन्दों में गायत्री हूँ। समस्त महीनों में मैं मार्गशीर्ष (अगहन) तथा समस्त ऋतुओं में फूल खिलाने वाली वसन्त ऋतु हूँ।
Meaning:
Among the hymns in the Sāma Veda, I am the Bṛhat-sāma; among meters, I am the Gāyatrī. Among months, I am Mārgaśīrṣa (Agrahayana); and among seasons, I am the flowery spring.
जैसा कि भगवान् स्वयं बता चुके हैं, वे समस्त वेदों में सामवेद हैं। सामवेद विभिन्न देवताओं द्वारा गाये जाने वाले गीतों का संग्रह है। इन गीतों में से एक बृहत्साम है, जिसकी ध्वनि सुमधुर है और जो अर्धरात्रि में गाया जाता है।
संस्कृत में काव्य के निश्चित विधान हैं। इसमें लय तथा ताल बहुत सी आधुनिक कविता की तरह मनमाने नहीं होते। ऐसे नियमित काव्य में गायत्री मन्त्र, जिसका जप केवल सुपात्र ब्राह्मणों द्वारा ही होता है, सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण है। गायत्री मन्त्र का उल्लेख श्रीमद्भागवत में भी हुआ है। चूँकि गायत्री मन्त्र विशेषतया ईश्वर-साक्षात्कार के ही निमित्त है, इसीलिए यह परमेश्वर का स्वरूप है। यह मन्त्र अध्यात्म में उन्नत लोगों के लिए है। जब इसका जप करने में उन्हें सफलता मिल जाती है, तो वे भगवान् के दिव्य धाम में प्रविष्ट होते हैं।
गायत्री मन्त्र के जप के लिए मनुष्य को पहले सिद्ध पुरुष के गुण या भौतिक प्रकृति के नियमों के अनुसार सात्त्विक गुण प्राप्त करने होते हैं। वैदिक सभ्यता में गायत्री मन्त्र अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है और उसे ब्रह्म का नाद अवतार माना जाता है। ब्रह्मा इसके गुरु हैं और शिष्य परम्परा द्वारा यह उनसे आगे बढ़ता रहा है।
मासों में अगहन (मार्गशीर्ष) मास सर्वोत्तम माना जाता है क्योंकि भारत में इस मास में खेतों से अन्न एकत्र किया जाता है और लोग अत्यन्त प्रसन्न रहते हैं। निस्सन्देह वसन्त ऐसी ऋतु है, जिसका विश्वभर में सम्मान होता है क्योंकि यह न तो बहुत गर्म रहती है, न सर्द और इसमें वृक्षों में फूल आते हैं। वसन्त में कृष्ण की लीलाओं से सम्बन्धित अनेक उत्सव भी मनाये जाते हैं, अत: इसे समस्त ऋतुओं सर्वाधिक उल्लासपूर्ण माना जाता है और यह भगवान् कृष्ण की प्रतिनिधि है।
As the Lord has already stated, among all the Vedas, He is the Sāma Veda. The Sāma Veda is a collection of songs sung by various demigods. Among those songs, one of the most melodious and prominent is the Bṛhat-sāma, which is sung at midnight.
In Sanskrit, poetry follows precise rules. Unlike much modern poetry, rhythm and meter are not arbitrary. Among such regulated forms, the Gāyatrī mantra chanted only by qualified brāhmaṇas is considered the most important. It is also mentioned in the Śrīmad Bhāgavatam. Since the Gāyatrī mantra is particularly aimed at God-realization, it is said to be a direct representation of the Supreme. This mantra is for spiritually advanced individuals. When they succeed in chanting it properly, they enter the Lord’s divine abode.
To chant the Gāyatrī properly, one must first acquire the mode of goodness, either through the qualities of a perfected soul or by nature. In Vedic civilization, the Gāyatrī mantra holds supreme importance and is considered the sonic incarnation of Brahman. Lord Brahmā is its original teacher, and it has been passed down through disciplic succession.
Among the months, Mārgaśīrṣa (Agrahayana) is considered best because in India this is the season when grains are harvested and people are generally joyful. Certainly, spring (kusumākara) is a celebrated season around the world because it is neither too hot nor too cold, and trees blossom with flowers. Many of Krishna’s divine pastimes are celebrated during spring, making it the most festive and representative of all seasons.
एक टिप्पणी भेजें