Bhagavad Gita Adhyay 7 Shlok 15 में श्रीकृष्ण बताते हैं कि चार प्रकार के अधम लोग मूर्ख, नराधम, मायावश ज्ञान से वंचित, और असुर-प्रवृत्ति वाले भगवान की शरण नहीं लेते।
श्लोक:
न मां दुष्कृतिनो मूढाः प्रपद्यन्ते नराधमाः।
माययापहृतज्ञाना आसुरं भावमाश्रिताः॥१५॥
Transliteration:
na māṁ duṣhkṛitino mūḍhāḥ prapadyante narādhamāḥ
māyayāpahṛita-jñānā āsuraṁ bhāvam āśhritāḥ
जो निपट मूर्ख हैं, जो मनुष्यों में अधम हैं, जिनका ज्ञान माया द्वारा हर लिया गया है तथा जो असुरों की नास्तिक प्रकृति को धारण करने वाले हैं, ऐसे दुष्ट मेरी शरण ग्रहण नहीं करते।
Meaning:
Those miscreants who are grossly foolish, lowest among mankind, whose knowledge is stolen by illusion, and who follow the demonic nature they do not surrender unto Me.
भगवद्गीता में यह कहा गया है कि श्रीभगवान् के चरणकमलों की शरण ग्रहण करने से मनुष्य प्रकृति के कठोर नियमों को लाँघ सकता है।
यहाँ पर यह प्रश्न उठता है कि तो फिर विद्वान् दार्शनिक, वैज्ञानिक, व्यापारी, शासक तथा जनता के नेता सर्वशक्तिमान भगवान् श्रीकृष्ण के चरणकमलों की शरण क्यों नहीं ग्रहण करते? बड़े-बड़े जननेता विभिन्न विधियों से विभिन्न योजनाएँ बनाकर अत्यन्त धैर्यपूर्वक जन्म-जन्मान्तर तक प्रकृति के नियमों से मुक्ति की खोज करते हैं।
किन्तु यदि वही मुक्ति भगवान् के चरणकमलों की शरण ग्रहण करने मात्र से सम्भव हो तो ये बुद्धिमान तथा श्रमशील मनुष्य इस सरल विधि को क्यों नहीं अपनाते?
गीता इसका उत्तर अत्यन्त स्पष्ट शब्दों में देती है। समाज के वास्तविक विद्वान् नेता यथा ब्रह्मा, शिव, कपिल, कुमारगण, मनु, व्यास, देवल, असित, जनक, प्रह्लाद, बलि तथा उनके पश्चात् मध्वाचार्य, रामानुजाचार्य, श्रीचैतन्य तथा बहुत से अन्य श्रद्धावान दार्शनिक, राजनीतिज्ञ, शिक्षक, विज्ञानी आदि हैं, जो सर्वशक्तिमान परमपुरुष के चरणों में शरण लेते हैं।
किन्तु जो लोग वास्तविक दार्शनिक, विज्ञानी, शिक्षक, प्रशासक आदि नहीं हैं, किन्तु भौतिक लाभ के लिए ऐसा बनते हैं, वे परमेश्वर की योजना या पथ को स्वीकार नहीं करते। उन्हें ईश्वर का कोई ज्ञान नहीं होता; वे अपनी सांसारिक योजनाएँ बनाते हैं और संसार की समस्याओं को हल करने के अपने व्यर्थ प्रयासों के द्वारा स्थिति को और जटिल बना लेते हैं।
चूँकि भौतिक शक्ति इतनी बलवती है, इसलिए वह नास्तिकों की अवैध योजनाओं का प्रतिरोध करती है और योजना आयोगों के ज्ञान को ध्वस्त कर देती है।
The Bhagavad Gita states that by surrendering unto the lotus feet of the Supreme Lord, one can overcome the stringent laws of material nature.
A natural question arises - if it is so simple, then why don’t the so-called intelligent philosophers, scientists, businessmen, and leaders surrender to Krishna? Instead, they continue developing complex plans life after life in their quest to conquer nature.
Krishna answers this here: four kinds of people do not surrender to Him the grossly foolish (mūḍhāḥ), the lowest among mankind (narādhamāḥ), those whose knowledge is stolen by illusion (māyayāpahṛta-jñānāḥ), and those with a demonic nature (āsuraṁ bhāvam).
True sages like Brahma, Shiva, Kapila, Manu, Vyasa, and later Madhvacharya, Ramanujacharya, and Lord Chaitanya - they all surrendered to Krishna.
However, those who only appear to be philosophers or scientists for personal gain reject God’s plan and increase confusion. Because material energy is so powerful, it destroys the knowledge of such atheistic schemers and frustrates their selfish efforts.
एक टिप्पणी भेजें