Bhagavad Gita Adhyay 7 Shlok 21 में श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब कोई भक्त श्रद्धा के साथ किसी विशेष देवता की पूजा करना चाहता है, तो वह स्वयं उसकी श्रद्धा को स्थिर करते हैं ताकि वह उस देवता की उपासना कर सके।
श्लोक:
यो यो यां यां तनुं भक्तः श्रद्धयार्चितुमिच्छति।
तस्य तस्याचलां श्रद्धां तामेव विदधाम्यहम्॥२१॥
Transliteration:
yo yo yāṁ yāṁ tanuṁ bhaktaḥ śhraddhayārchitum ichchhati
tasya tasyāchalāṁ śhraddhāṁ tām eva vidadhāmyaham
मैं प्रत्येक जीव के हृदय में परमात्मा स्वरूप स्थित हूँ। जैसे ही कोई किसी देवता की पूजा करने की इच्छा करता है, मैं उसकी श्रद्धा को स्थिर करता हूँ, जिससे वह उसी विशेष देवता की भक्ति कर सके।
Meaning:
Whichever form of deity a devotee desires to worship with faith, I make that faith steady so he can devote himself to that particular form.
ईश्वर ने हर एक को स्वतन्त्रता प्रदान की है, अतः यदि कोई पुरुष भौतिक भोग करने का इच्छुक है और इसके लिए देवताओं से सुविधाएँ चाहता है तो प्रत्येक हृदय में परमात्मा स्वरूप स्थित भगवान् उसके मनोभावों को जानकर ऐसी सुविधाएँ प्रदान करते हैं।
समस्त जीवों के परम पिता के रूप में वे उनकी स्वतन्त्रता में हस्तक्षेप नहीं करते, अपितु उन्हें सुविधाएँ प्रदान करते हैं, जिससे वे अपनी भौतिक इच्छाएँ पूरी कर सकें। कुछ लोग यह प्रश्न कर सकते हैं कि सर्वशक्तिमान ईश्वर जीवों को ऐसी सुविधाएँ प्रदान करके उन्हें माया के पाश में गिरने ही क्यों देते हैं?
इसका उत्तर यह है कि यदि परमेश्वर उन्हें ऐसी सुविधाएँ प्रदान न करें तो फिर स्वतन्त्रता का कोई अर्थ नहीं रह जाता। अतः वे सबों को पूर्ण स्वतन्त्रता प्रदान करते हैं चाहे कोई कुछ करे किन्तु उनका अन्तिम उपदेश हमें भगवद्गीता में प्राप्त होता है मनुष्य को चाहिए कि अन्य सारे कार्यों को त्यागकर उनकी शरण में आए। इससे मनुष्य सुखी रहेगा।
The Supreme Lord resides in the heart of every living being as the Supersoul. When someone desires to worship a particular demigod for material benefits, the Lord, understanding that desire, strengthens their faith in that specific deity so they may engage in that worship with full conviction.
God grants free will to all souls. He does not interfere with their independence, even if they seek temporary pleasures through material worship. Instead, He facilitates their choices.
One might ask, why does God allow people to fall deeper into illusion by supporting such desires? The answer is: without free will, real independence would not exist. Thus, the Lord grants complete freedom.
Still, His ultimate instruction in the Bhagavad Gita is clear abandon all other pursuits and surrender unto Him. Only by doing so can one attain true peace and eternal happiness.
एक टिप्पणी भेजें