Bhagavad Gita Adhyay 8 Shlok 18 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि ब्रह्मा के दिन में सभी जीव प्रकट होते हैं और रात में फिर से अव्यक्त अवस्था में विलीन हो जाते हैं।
श्लोक:
अव्यक्ताद्व्यक्तयः सर्वाः प्रभवन्त्यहरागमे।
रात्र्यागमे प्रलीयन्ते तत्रैवाव्यक्तसंज्ञके॥१८॥
Transliteration:
avyaktād vyaktayaḥ sarvāḥ prabhavantyahar-āgame
rātryāgame pralīyante tatraivāvyakta-sanjñake
ब्रह्मा के दिन के शुभारम्भ में सारे जीव अव्यक्त अवस्था से व्यक्त होते हैं और फिर जब रात्रि आती है तो वे पुनः अव्यक्त में विलीन हो जाते हैं।
Meaning:
At the beginning of Brahma’s day, all living beings become manifest from the unmanifest state. When night falls, they merge back into the same unmanifest state.
एक टिप्पणी भेजें