Bhagavad Gita Adhyay 8 Shlok 8 में श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि जो व्यक्ति निरन्तर अभ्यास द्वारा मुझ पर ध्यान केंद्रित करता है, वह निश्चित रूप से मुझे प्राप्त करता है। यह अभ्यासयोग ही परम लक्ष्य की सिद्धि का मार्ग है।
श्लोक:
अभ्यासयोगयुक्तेन चेतसा नान्यगामिना।
परमं पुरुषं दिव्यं याति पार्थानुचिन्तयन्॥८॥
Transliteration:
abhyāsa-yoga-yuktena chetasā nānya-gāminā
paramaṁ puruṣhaṁ divyaṁ yāti pārthānuchintayan
हे पार्थ! जो व्यक्ति मेरा स्मरण करने में अपना मन निरन्तर लगाये रखकर अविचलित भाव से भगवान् के रूप में मेरा ध्यान करता है, वह मुझको अवश्य ही प्राप्त होता है।
Meaning:
O Partha, he who, with a mind disciplined through constant practice of yoga and not deviating elsewhere, constantly remembers the Supreme Divine Person — he certainly attains Him.
इस श्लोक में भगवान् कृष्ण अपने स्मरण किये जाने की महत्ता पर बल देते हैं। महामन्त्र हरे कृष्ण का जप करने से कृष्ण की स्मृति हो आती है। भगवान् के शब्दोच्चार (ध्वनि) के जप तथा श्रवण के अभ्यास से मनुष्य के कान, जीभ तथा मन व्यस्त रहते हैं। इस ध्यान का अभ्यास अत्यन्त सुगम है और इससे परमेश्वर को प्राप्त करने में सहायता मिलती है।
पुरुषम् का अर्थ भोक्ता है। यद्यपि सारे जीव भगवान् की तटस्था शक्ति हैं, किन्तु वे भौतिक कल्मष से युक्त हैं। वे स्वयं को भोक्ता मानते हैं, जबकि वे होते नहीं। यहाँ पर स्पष्ट उल्लेख है कि भगवान् ही अपने विभिन्न स्वरूपों तथा नारायण, वासुदेव आदि स्वांशों के रूप में परम भोक्ता हैं।
भक्त हरे कृष्ण का जप करके अपनी पूजा के लक्ष्य परमेश्वर का, उनके किसी भी रूप नारायण, कृष्ण, राम आदि का निरन्तर चिन्तन कर सकता है। ऐसा करने से वह शुद्ध हो जाता है और निरन्तर जप करते रहने से जीवन के अन्त में वह भगवद्धाम को जाता है।
योग अन्तःकरण के परमात्मा का ध्यान है। इसी प्रकार हरे कृष्ण के जप द्वारा मनुष्य अपने मन को परमेश्वर में स्थिर करता है। मन चंचल है, अतः आवश्यक है कि मन को बलपूर्वक कृष्ण-चिन्तन में लगाया जाय।
प्रायः उस एक प्रकार के कीट का दृष्टान्त दिया जाता है, जो तितली बनना चाहता है और वह इसी जीवन में तितली बन जाता है। इसी प्रकार यदि हम निरन्तर कृष्ण का चिन्तन करते रहें, तो यह निश्चित है कि हम जीवन के अन्त में कृष्ण जैसा शरीर प्राप्त कर सकेंगे।
In this verse, Lord Krishna emphasizes the importance of constant remembrance. By chanting the Hare Krishna mantra, one naturally remembers the Lord. Engaging the ears, tongue, and mind in this process through repetition and hearing makes it a very simple method for attaining the Supreme.
Here, the word puruṣam refers to “the enjoyer” the Supreme Lord. Although the living beings are part of the Lord’s marginal energy, they are covered by material contamination and falsely consider themselves enjoyers, which they are not. The true enjoyer is the Supreme Lord in all His forms such as Narayana, Vasudeva, etc.
A devotee who constantly chants the holy names like Krishna, Rama, Narayana becomes purified and, by steady remembrance, goes to the spiritual world at the end of life.
Yoga means focusing the mind on the Supersoul within. Similarly, chanting Hare Krishna steadily helps one fix the mind on God. Since the mind is restless, it must be forcibly trained in Krishna consciousness. Just as a certain kind of insect keeps meditating on a future form and transforms into it, one who constantly thinks of Krishna is sure to attain a form like His at the time of death.
एक टिप्पणी भेजें