🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 27 | Bhagavad Gita Chapter 9 Shlok 27

भगवद गीता अध्याय 9 श्लोक 27

Bhagavad Gita Adhyay 9 Shlok 27 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को उपदेश देते हैं कि जो भी तुम करो, खाओ, यज्ञ या दान दो, या तपस्या करो वह सब कुछ मुझे अर्पित करके करो। यही भक्ति का सार है।
bhagavad-gita-chapter-9-shlok-27
श्लोक:
यत्करोषि यदश्नासि यज्जुहोषि ददासि यत्।
यत्तपस्यसि कौन्तेय तत्कुरुष्व मदर्पणम्॥२७॥

Transliteration:
yat karoṣhi yad aśhnāsi yaj juhoṣhi dadāsi yat
yat tapasyasi kaunteya tat kuruṣhva mad-arpaṇam

अर्थ:

हे कुन्तीपुत्र! तुम जो कुछ करते हो, जो कुछ खाते हो, जो कुछ अर्पण करते हो या दान देते हो और जो भी तपस्या करते हो, उसे मुझे अर्पित करते हुए करो।

Meaning:
O son of Kunti, whatever you do, whatever you eat, whatever you offer or give away, and whatever austerity you perform do that as an offering to Me.

तात्पर्य:

इस प्रकार यह प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है कि अपने जीवन को इस प्रकार ढाले कि वह किसी भी दशा में कृष्ण को न भूल सके। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन-निर्वाह के लिए कर्म करना पड़ता है और कृष्ण यहाँ पर आदेश देते हैं कि हर व्यक्ति उनके लिए ही कर्म करे।
प्रत्येक व्यक्ति को जीवित रहने के लिए कुछ न कुछ खाना पड़ता है, अतः उसे चाहिए कि कृष्ण को अर्पित भोजन के उच्छिष्ट को ग्रहण करे।
प्रत्येक व्यक्ति को कुछ न कुछ धार्मिक अनुष्ठान करने होते हैं, कृष्ण की संस्तुति है, "इसे मेरे हेतु करो"। यही अर्चन है।
प्रत्येक व्यक्ति कुछ न कुछ दान देता है, अतः कृष्ण कहते हैं, "यह मुझे दो" जिसका अर्थ यह है कि अधिक धन का उपयोग कृष्णभावनामृत आन्दोलन की उन्नति के लिए करो।
आजकल लोग ध्यान विधि के प्रति विशेष रुचि दिखाते हैं, यद्यपि इस युग के लिए यह व्यावहारिक नहीं है, किन्तु यदि कोई चौबीस घण्टे हरे कृष्ण का जप अपनी माला में करे तो वह निश्चित रूप से महानतम ध्यानी तथा योगी है, जिसकी पुष्टि भगवद्गीता के छठे अध्याय में की गई है।

Thus, it is the duty of every person to mold their life in such a way that they never forget Krishna under any circumstances. Everyone must work to maintain their livelihood, and Krishna instructs that such work should be done for Him.
Everyone has to eat, so one should accept food remnants that have first been offered to Krishna.
Everyone engages in some form of religious activity, and Krishna recommends, “Do it as an offering to Me” this is true worship (archan).
Everyone gives charity, and Krishna says, “Give it to Me,” meaning that surplus wealth should be used to promote the Krishna consciousness movement.
Nowadays, people are very interested in meditation, though it is impractical for this age. However, if one simply chants the Hare Krishna mantra on beads twenty-four hours a day, they are certainly the greatest meditator and yogi, as confirmed in Chapter 6 of the Bhagavad Gita.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने