🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 26-27 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 26-27

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 26-27

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 26-27 में अर्जुन भगवान श्रीकृष्ण के विराट रूप में देखता है कि कैसे युद्धभूमि में उपस्थित प्रमुख योद्धा including भीष्म, द्रोण, कर्ण तथा धृतराष्ट्र के पुत्र उनके प्रलयकारी मुखों में प्रवेश कर रहे हैं और कुछ के शिर चूर्णित हो रहे हैं। यह भविष्यवाणी की पुष्टि करता है कि युद्ध में कौन-कौन नष्ट होंगे।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-26-27
श्लोक:
अमी च त्वां धृतराष्ट्रस्य पुत्राः
सर्वे सहैवावनिपालसङ्घैः।
भीष्मो द्रोणः सूतपुत्रस्तथासौ
सहास्मदीयैरपि योधमुख्यैः ॥२६॥

वक्त्राणि ते त्वरमाणा विशन्ति
दंष्ट्राकरालानि भयानकानि।
केचिद्विलग्ना दशनान्तरेषु
सन्दृश्यन्ते चूर्णितैरुत्तमाङ्गैः ॥२७॥

Transliteration:
amī cha tvāṁ dhṛitarāśhtrasya putrāḥ
sarve sahaivāvani-pāla-saṅghaiḥ
bhīṣhmo droṇaḥ sūta-putras tathāsau
sahāsmadīyair api yodha-mukhyaiḥ

vaktrāṇi te tvaramāṇā viśhanti
danṣhṭrā-karālāni bhayānakāni
kechid vilagnā daśhanāntareṣhu
sandṛiśhyante chūrṇitair uttamāṅgaiḥ

अर्थ:

धृतराष्ट्र के सारे पुत्र अपने समस्त सहायक राजाओं सहित तथा भीष्म, द्रोण, कर्ण एवं हमारे प्रमुख योद्धा भी आपके विकराल मुख में प्रवेश कर रहे हैं। उनमें से कुछ के शिरों को तो मैं आपके दाँतों के बीच चूर्णित हुआ देख रहा हूँ।

Meaning:
All the sons of Dhritarashtra, along with the hosts of kings, and also Bhishma, Drona, and Karna, and our chief warriors as well they are all rushing into Your fearsome mouths with terrible teeth. Some of them I see with their heads crushed between Your teeth.

तात्पर्य:

एक पिछले श्लोक में भगवान् ने अर्जुन को वचन दिया था कि यदि वह कुछ देखने का इच्छुक हो तो वे उसे दिखा सकते हैं। अब अर्जुन देख रहा है कि विपक्ष के नेता (भीष्म, द्रोण, कर्ण तथा धृतराष्ट्र के सारे पुत्र) तथा उनके सैनिक और अर्जुन के भी सैनिक विनष्ट हो रहे हैं।
यह इसका संकेत है कि कुरुक्षेत्र में एकत्र समस्त व्यक्तियों की मृत्यु के बाद अर्जुन विजयी होगा। यहाँ यह भी उल्लेख है कि भीष्म भी, जिन्हें अजेय माना जाता है, ध्वस्त हो जायेंगे। वही गति कर्ण की होनी है। न केवल विपक्ष के भीष्म जैसे महान योद्धा विनष्ट हो जाएँगे, अपितु अर्जुन के पक्ष वाले कुछ महान योद्धा भी नष्ट होंगे।

In the previous verse, Lord Krishna had assured Arjuna that He could show him whatever he desired to see. Now Arjuna perceives that the great warriors of the opposing side Bhishma, Drona, Karna, and all the sons of Dhritarashtra as well as warriors on his own side, are being annihilated. This vision foreshadows that after the death of all assembled warriors, Arjuna will emerge victorious. It is also clearly mentioned that Bhishma, considered unconquerable, will fall. The same fate awaits Karna. Not only will great warriors on the enemy side be destroyed, but a few great heroes from Arjuna’s side will also perish.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने