🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 54 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 54

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 54

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 54 में श्रीकृष्ण यह स्पष्ट करते हैं कि केवल अनन्य भक्ति के माध्यम से ही उनके वास्तविक रूप को जाना, देखा और उसमें प्रवेश किया जा सकता है। वेद, तप या यज्ञ से यह संभव नहीं है।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-54
श्लोक:
भक्त्या त्वनन्यया शक्य अहमेवंविधोऽर्जुन ।
ज्ञातुं द्रष्टुं च तत्त्वेन प्रवेष्टुं च परन्तप ॥५४॥

Transliteration:
bhaktyā tv ananyayā śhakya aham evaṁ-vidho ’rjuna
jñātuṁ draṣhṭuṁ cha tattvena praveṣhṭuṁ cha parantapa

अर्थ:

हे अर्जुन! केवल अनन्य भक्ति द्वारा मुझे उस रूप में समझा जा सकता है, जिस रूप में मैं तुम्हारे समक्ष खड़ा हूँ और इसी प्रकार मेरा साक्षात् दर्शन भी किया जा सकता है। केवल इसी विधि से तुम मेरे ज्ञान के रहस्य को पा सकते हो।

Meaning:
O Arjuna, only by undivided devotional service can I be understood as I am, standing before you. Only in this way can you truly know Me, see Me, and enter into union with Me.

तात्पर्य:

कृष्ण को केवल अनन्य भक्तियोग द्वारा समझा जा सकता है। इस श्लोक में वे इसे स्पष्टतया कहते हैं, जिससे ऐसे अनधिकारी टीकाकार, जो भगवद्गीता को केवल कल्पना के द्वारा समझना चाहते हैं, यह जान सकें कि वे समय का अपव्यय कर रहे हैं।
कोई यह नहीं जान सकता कि वे किस प्रकार चतुर्भुज रूप में माता के गर्भ से उत्पन्न हुए और फिर तुरन्त ही दो भुजाओं वाले रूप में बदल गये।
ये बातें न तो वेदों के अध्ययन से समझी जा सकती हैं, न दार्शनिक चिन्तन द्वारा।
अतः यहाँ पर स्पष्ट कहा गया है कि न तो कोई उन्हें देख सकता है और न इन बातों का रहस्य ही समझ सकता है।
किन्तु जो लोग वैदिक साहित्य के अनुभवी विद्यार्थी हैं, वे अनेक प्रकार से वैदिक ग्रंथों के माध्यम से उन्हें जान सकते हैं। इसके लिए अनेक विधि-विधान हैं और यदि कोई सचमुच उन्हें जानना चाहता है तो उसे प्रामाणिक ग्रंथों में उल्लिखित विधियों का पालन करना चाहिए। वह इन नियमों के अनुसार तपस्या कर सकता है।
उदाहरणार्थ, कठिन तपस्या के लिए वह कृष्ण जन्माष्टमी को, जो कृष्ण का आविर्भाव दिवस है तथा मास की दोनों एकादशियों को उपवास कर सकता है।
जहाँ तक दान का सम्बन्ध है, यह बात साफ है कि वह कृष्ण भक्तों को दान दे, जो संसार भर में कृष्ण-दर्शन या कृष्णभावनामृत को फैलाने में लगे हुए हैं। कृष्णभावनामृत मानवता के लिए वरदान है।
रूप गोस्वामी ने भगवान् चैतन्य की प्रशंसा परम दानवीर के रूप में की है, क्योंकि उन्होंने कृष्ण प्रेम का मुक्तरीति से विस्तार किया, जिसे प्राप्त कर पाना बहुत कठिन है।

Lord Krishna clearly states that only through exclusive devotion (ananya bhakti) can one know Him in His true form, as He is standing before Arjuna.
This verse addresses those commentators who try to understand Krishna merely through academic or speculative means, warning that they are wasting their time.
No one can comprehend how Krishna appeared in a four-armed form in Devaki’s womb and then immediately took His two-armed humanlike form. These truths cannot be grasped by Vedic study or philosophical reasoning.
However, serious students of Vedic literature can understand Krishna by following prescribed methods outlined in authentic scriptures, which include austerities, fasting on days like Janmashtami and Ekadashi, and giving charity to true Krishna devotees spreading His teachings.
Krishna consciousness is a great blessing for humanity. Rupa Goswami praised Chaitanya Mahaprabhu as the greatest benefactor, for He freely distributed Krishna-prema (divine love), which is otherwise extremely rare to obtain.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने