🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 53 | Bhagavad Gita Chapter 11 Shlok 53

भगवद गीता अध्याय 11 श्लोक 53

Bhagavad Gita Adhyay 11 Shlok 53 में भगवान श्रीकृष्ण स्पष्ट रूप से कहते हैं कि उनका दिव्य रूप केवल वेदों के अध्ययन, तप, दान या यज्ञों से नहीं देखा जा सकता, बल्कि उसके लिए विशेष आध्यात्मिक योग्यता की आवश्यकता होती है।
bhagavad-gita-chapter-11-shlok-53
श्लोक:
नाहं वेदैर्न तपसा न दानेन न चेज्यया ।
शक्य एवंविधो द्रष्टुं दृष्टवानसि मां यथा ॥५३॥

Transliteration:
nāhaṁ vedair na tapasā na dānena na chejyayā
śhakya evaṁ-vidho draṣhṭuṁ dṛiṣhṭavān asi māṁ yathā

अर्थ:

तुम अपने दिव्य नेत्रों से जिस रूप का दर्शन कर रहे हो, उसे न तो वेदाध्ययन से, न कठिन तपस्या से, न दान से, न पूजा से ही जाना जा सकता है। कोई इन साधनों के द्वारा मुझे मेरे रूप में नहीं देख सकता।

Meaning:
The form you are seeing with your divine eyes cannot be seen by studying the Vedas, performing austerities, giving charity, or doing sacrificial rituals.

तात्पर्य:

कृष्ण पहले अपनी माता देवकी तथा पिता वसुदेव के समक्ष चतुर्भुज रूप में प्रकट हुए थे और तब उन्होंने अपना द्विभुज रूप धारण किया था।
जो लोग नास्तिक हैं, या भक्तिविहीन हैं, उनके लिए इस रहस्य को समझ पाना अत्यन्त कठिन है।
जिन विद्वानों ने केवल व्याकरण विधि से या कोरी शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर वैदिक साहित्य का अध्ययन किया है, वे कृष्ण को नहीं समझ सकते।
न ही वे लोग कृष्ण को समझ सकेंगे, जो केवल औपचारिक पूजा के लिए मंदिर जाते हैं।
वे भले ही वहाँ जाते रहें, वे कृष्ण के असली रूप को नहीं समझ सकेंगे।
कृष्ण को तो केवल भक्तिमार्ग से समझा जा सकता है,
जैसा कि कृष्ण ने स्वयं अगले श्लोक में बताया है।

Lord Krishna here makes it clear that the divine form which Arjuna has just seen cannot be attained through Vedic study, austerity, charity, or ritualistic worship.
Even scholars who have studied the Vedas with grammatical precision, or those who rely solely on intellectual qualifications, cannot understand Krishna’s true nature.
Similarly, people who engage in formal temple worship without devotion also fail to perceive Krishna as He truly is.
Only through the path of bhakti (devotion) can one understand and see Him in His original transcendental form.
Krishna will elaborate on this point in the next verse.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने