🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 12 श्लोक 16 | Bhagavad Gita Chapter 12 Shlok 16

भगवद गीता अध्याय 12 श्लोक 16

Bhagavad Gita Adhyay 12 Shlok 16 में भगवान श्रीकृष्ण ऐसे भक्त का वर्णन करते हैं जो अपेक्षा रहित, शुद्ध, दक्ष, निष्क्रिय रूप से स्थित, व्यथा रहित तथा समस्त प्रारंभों का त्याग करने वाला होता है। ऐसा भक्त उन्हें अत्यंत प्रिय होता है।
bhagavad-gita-chapter-12-shlok-16
श्लोक:
अनपेक्षः शुचिर्दक्ष उदासीनो गतव्यथः ।
सर्वारम्भपरित्यागी यो मद्भक्तः स मे प्रियः ॥१६॥

Transliteration:
anapekṣhaḥ śhuchir dakṣha udāsīno gata-vyathaḥ
sarvārambha-parityāgī yo mad-bhaktaḥ sa me priyaḥ

अर्थ:

मेरा ऐसा भक्त, जो सामान्य कार्य-कलापों पर आश्रित नहीं है, जो शुद्ध है, दक्ष है, चिन्तारहित है, समस्त कष्टों से रहित है और किसी फल के लिए प्रयत्नशील नहीं रहता, मुझे अतिशय प्रिय है।

Meaning:
He who is free from expectations, pure, efficient, impartial, free from pain, and who renounces all undertakings such a devotee of Mine is very dear to Me.

तात्पर्य:

भक्त को धन दिया जा सकता है, किन्तु उसे धन अर्जित करने के लिए संघर्ष नहीं करना चाहिए। भगवत्कृपा से यदि उसे स्वयं धन की प्राप्ति हो, तो वह उद्विग्न नहीं होता। स्वाभाविक है कि भक्त दिनभर में दो बार स्नान करता है और भक्ति के लिए प्रातः काल जल्दी उठता है। इस प्रकार वह बाहर तथा भीतर से स्वच्छ रहता है। भक्त सदैव दक्ष होता है, क्योंकि वह जीवन के समस्त कार्यकलापों के सार को जानता है और प्रामाणिक शास्त्रों में दृढ़ विश्वास रखता है। भक्त कभी किसी दल में भाग नहीं लेता, अतएव वह चिन्तामुक्त रहता है।
समस्त उपाधियों से मुक्त होने के कारण कभी व्यथित नहीं होता, वह जानता है कि उसका शरीर एक उपाधि है, अतएव शारीरिक कष्टों के आने पर वह मुक्त रहता है। शुद्ध भक्त कभी भी ऐसी किसी वस्तु के लिए प्रयास नहीं करता, जो भक्ति के नियमों के प्रतिकूल हो। उदाहरणार्थ, किसी विशाल भवन को बनवाने में काफी शक्ति लगती है, अतएव वह कभी ऐसे कार्य में हाथ नहीं लगाता, जिससे उसकी भक्ति में प्रगति न होती हो। वह भगवान् के लिए मन्दिर का निर्माण करा सकता है और उसके लिए वह सभी प्रकार की चिन्ताएँ उठा सकता है, लेकिन वह अपने परिवार वालों के लिए बड़ा सा मकान नहीं बनाता।

A devotee may be given wealth, but he does not strive for it. If by the grace of the Lord he receives wealth, he remains undisturbed. Naturally, a devotee maintains cleanliness by bathing twice daily and rising early for devotional service, remaining clean both internally and externally. He is always efficient, for he understands the essence of all activities and has firm faith in the authorized scriptures. Such a devotee does not involve himself in political or social factions, remaining free from anxiety. Being free from all designations, he does not suffer due to bodily miseries, knowing the body is simply a temporary designation. A pure devotee never engages in activities that go against the principles of devotional service. For example, constructing a grand mansion requires much energy; hence, a devotee does not pursue such endeavors unless it is for the service of the Lord. He may build a temple for Krishna and willingly take on the concerns related to that, but he will not construct a large house for his family members.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने