🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 13 श्लोक 24 | Bhagavad Gita Chapter 13 Shlok 24

भगवद गीता अध्याय 13 श्लोक 24

Bhagavad Gita Adhyay 13 Shlok 24 में बताया गया है कि जो व्यक्ति प्रकृति, जीव और गुणों की परस्पर क्रिया को समझ लेता है, वह मुक्ति का अधिकारी बन जाता है। उसकी वर्तमान स्थिति चाहे जैसी हो, उसका पुनर्जन्म नहीं होता।
bhagavad-gita-chapter-13-shlok-24
श्लोक:
य एवं वेत्ति पुरुषं प्रकृतिं च गुणैः सह ।
सर्वथा वर्तमानोऽपि न स भूयोऽभिजायते ॥२४॥

Transliteration:
ya evaṁ vetti puruṣhaṁ prakṛitiṁ cha guṇaiḥ saha
sarvathā vartamāno ’pi na sa bhūyo ’bhijāyate

अर्थ:

जो व्यक्ति प्रकृति, जीव तथा प्रकृति के गुणों की अन्तः क्रिया से सम्बन्धित इस विचारधारा को समझ लेता है, उसे मुक्ति की प्राप्ति सुनिश्चित है। उसकी वर्तमान स्थिति चाहे जैसी हो, यहाँ पर उसका पुनर्जन्म नहीं होगा।

Meaning:
One who understands the interaction between the living being, material nature, and the modes of nature is assured of liberation. Regardless of his present situation, he will not be born here again.

तात्पर्य:

प्रकृति, परमात्मा, आत्मा तथा इनके अन्तः सम्बन्ध की स्पष्ट जानकारी हो जाने पर मनुष्य मुक्त होने का अधिकारी बनता है और वह इस भौतिक प्रकृति में लौटने के लिए बाध्य हुए बिना वैकुण्ठ वापस जाने का अधिकारी बन जाता है। यही ज्ञान का वास्तविक फल है।
ज्ञान का प्रयोजन यही है कि मनुष्य यह समझे कि किस प्रकार दैवयोग से जीव इस संसार में आ गिरा है। इसके लिए उसे प्रामाणिक व्यक्तियों, साधु-पुरुषों तथा गुरु की संगति में निजी प्रयास द्वारा अपनी स्थिति समझनी चाहिए। जब वह उसी रूप में भगवद्गीता को समझेगा, जिस प्रकार भगवान् ने इसे कहा है, तब उसे आध्यात्मिक चेतना या कृष्णभावनामृत की प्राप्ति होगी।
ऐसा होने पर यह निश्चित है कि वह इस संसार में फिर कभी जन्म नहीं लेगा। वह सच्चिदानन्दमय जीवन बिताने के लिए वैकुण्ठ लोक भेजा जाएगा।

When one clearly understands the relationship between material nature, the soul, and the Supreme Lord, he becomes qualified for liberation. Such a person is no longer forced to return to this material world but becomes eligible to return to the eternal spiritual world.
The purpose of knowledge is to realize how the soul has fallen into material existence by divine arrangement. By the association of saintly persons, genuine gurus, and through sincere personal effort, one can comprehend his true position. When the Bhagavad Gita is understood as spoken by the Lord Himself, one attains Krishna consciousness.
Once situated in Krishna consciousness, it is guaranteed that the soul will never take birth again in this world but will return to the Vaikuntha planets to enjoy an eternal life full of bliss and knowledge.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने