Bhagavad Gita Adhyay 14 Shlok 12 में भगवान श्रीकृष्ण ने बताया है कि जब रजोगुण में वृद्धि होती है, तो मनुष्य में लोभ, सकाम कर्मों में प्रवृत्ति, तीव्र प्रयास और अनियंत्रित इच्छाओं का उदय होता है। यह रजोगुण के प्रमुख लक्षण हैं, जो व्यक्ति को भौतिक बंधनों में उलझा देते हैं।
श्लोक:
लोभः प्रवृत्तिरारम्भः कर्मणामशमः स्पृहा ।
रजस्येतानि जायन्ते विवृद्धे भरतर्षभ ॥१२॥
Transliteration:
lobhaḥ pravṛittir ārambhaḥ karmaṇām aśhamaḥ spṛihā
rajasy etāni jāyante vivṛiddhe bharatarṣhabha
हे भरतवंशियों में प्रमुख! जब रजोगुण में वृद्धि हो जाती है, तो अत्यधिक आसक्ति, सकाम कर्म, गहन उद्यम तथा अनियन्त्रित इच्छा एवं लालसा के लक्षण प्रकट होते हैं।
Meaning:
O chief of the Bharatas, when the mode of passion increases, the symptoms of greed, intense endeavor, insatiable desire, and attachment to fruitive activities manifest.
रजोगुणी व्यक्ति कभी भी पहले से प्राप्त पद से संतुष्ट नहीं होता, वह अपना पद बढ़ाने के लिए लालायित रहता है। यदि उसे मकान बनवाना है, तो वह महल बनवाने के लिए भरसक प्रयत्न करता है, मानो वह उस महल में सदा रहेगा।
वह इन्द्रिय-तृप्ति के लिए अत्यधिक लालसा विकसित कर लेता है। उसमें इन्द्रियतृप्ति की कोई सीमा नहीं है।
वह सदैव अपने परिवार के बीच तथा अपने घर में रह कर इन्द्रियतृप्ति करते रहना चाहता है।
इसका कोई अन्त नहीं है।
इन सारे लक्षणों को रजोगुण की विशेषता मानना चाहिए।
A person dominated by the mode of passion is never satisfied with his present position. He always desires to elevate himself to a higher status. If he has a house, he desires a palace and works tirelessly for it, as if he would live there forever.
His craving for sense gratification knows no bounds. He becomes overly attached to his family and home, constantly seeking pleasure in material enjoyments. This endless pursuit is the hallmark of rajo guna.
एक टिप्पणी भेजें