🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 9 | Bhagavad Gita Chapter 6 Shlok 9

भगवद गीता अध्याय 6 श्लोक 9

Bhagavad Gita Adhyay 6 Shlok 9 में श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि यदि कोई अपने चित्त को मुझ पर स्थिर नहीं कर सकता, तो वह अभ्यासयोग के द्वारा भक्ति की प्रक्रिया अपनाकर मुझे प्राप्त करने का प्रयास करे।
bhagavad-gita-chapter-6-shlok-9
श्लोक:
अथ चित्तं समाधातुं न शक्नोषि मयि स्थिरम् ।
अभ्यासयोगेन ततो मामिच्छाप्तुं धनञ्जय ॥९॥

Transliteration:
atha chittaṁ samādhātuṁ na śhaknoṣhi mayi sthiram
abhyāsa-yogena tato mām ichchhāptuṁ dhanañjaya

अर्थ:

हे अर्जुन, हे धनञ्जय! यदि तुम अपने चित्त को अविचल भाव से मुझ पर स्थिर नहीं कर सकते, तो तुम भक्तियोग के विधि-विधानों का पालन करो। इस प्रकार तुम मुझे प्राप्त करने की चाह उत्पन्न करो।

Meaning:
O Dhananjaya, if you are unable to fix your mind steadily on Me, then follow the practice of devotional discipline (abhyāsa-yoga), by which you will develop the desire to attain Me.

तात्पर्य:

इस श्लोक में भक्तियोग की दो पृथक्-पृथक् विधियाँ बताई गई हैं। पहली विधि उस व्यक्ति पर लागू होती है, जिसने दिव्य प्रेम द्वारा भगवान् कृष्ण के प्रति वास्तविक आसक्ति उत्पन्न कर ली है। दूसरी विधि उसके लिए है, जिसने इस प्रकार से भगवान् कृष्ण के प्रति आसक्ति नहीं उत्पन्न की। इस द्वितीय श्रेणी के लिए नाना प्रकार के विधि-विधान हैं, जिनका पालन करके मनुष्य अन्ततः कृष्ण-आसक्ति अवस्था को प्राप्त हो सकता है।
भक्तियोग इन्द्रियों का परिष्कार (संस्कार) है। संसार में इस समय सारी इन्द्रियाँ सदा अशुद्ध हैं, क्योंकि वे इन्द्रियतृप्ति में लगी हुई हैं। लेकिन भक्तियोग के अभ्यास से इन्द्रियाँ शुद्ध की जा सकती हैं और शुद्ध हो जाने पर वे परमेश्वर के सीधे सम्पर्क में आती हैं।
इस संसार में रहते हुए मैं किसी अन्य स्वामी की सेवा में रत हो सकता हूँ, लेकिन मैं सचमुच उसकी प्रेमपूर्ण सेवा नहीं करता। मैं केवल धन पाने के लिए सेवा करता हूँ। और वह स्वामी भी मुझसे प्रेम नहीं करता है, वह मुझसे सेवा कराता है और मुझे धन देता है। अतएव प्रेम का प्रश्न ही नहीं उठता। लेकिन आध्यात्मिक जीवन के लिए मनुष्य को प्रेम की शुद्ध अवस्था तक ऊपर उठना होता है। यह प्रेम अवस्था इन्हीं इन्द्रियों के द्वारा भक्ति के अभ्यास से प्राप्त की जा सकती है।
यह ईश्वरप्रेम अभी प्रत्येक हृदय में सुप्त अवस्था में है। वहाँ पर यह ईश्वरप्रेम अनेक रूपों में प्रकट होता है, लेकिन भौतिक संगति से दूषित हो जाता है। अतएव उस भौतिक संगति से हृदय को विमल बनाना होता है और उस सुप्त स्वाभाविक कृष्ण-प्रेम को जागृत करना होता है। यही भक्तियोग की पूरी विधि है।

This verse explains two distinct methods of devotional service. The first is for those who have already developed a deep attachment to Lord Krishna through divine love. The second is for those who haven’t yet developed such attachment. For the latter, there are various rules and practices through which one can eventually reach the stage of Krishna-consciousness.
Bhakti yoga is the purification of the senses. Currently, the senses are impure because they are engaged in gratifying the material desires. However, through devotional practice, these senses can be purified and brought into direct contact with the Supreme Lord.
In material life, one may serve a master, but such service is not done with love it is a transaction of work and payment. In contrast, spiritual life aims at pure loving service, which is achieved through devotional practice using the same senses.
Love for God exists in everyone’s heart in a dormant state, but due to material contamination, it becomes distorted. Therefore, the heart must be purified from material association so that the natural Krishna-prema can awaken. This is the complete process of bhakti yoga.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने