🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 12 श्लोक 8 | Bhagavad Gita Chapter 12 Shlok 8

भगवद गीता अध्याय 12 श्लोक 8

Bhagavad Gita Adhyay 12 Shlok 8 में श्रीकृष्ण अर्जुन से कहते हैं कि अपने मन और बुद्धि को मुझमें लगा दो, तब तुम निश्चय ही मुझमें सदैव वास करोगे और तुम्हारा जीवन दिव्यता से भर जाएगा।
bhagavad-gita-chapter-12-shlok-8
श्लोक:
मय्येव मन आधत्स्व मयि बुद्धिं निवेशय ।
निवसिष्यसि मय्येव अत ऊर्ध्वं न संशयः ॥८॥

Transliteration:
mayy eva mana ādhatsva mayi buddhiṁ niveśhaya
nivasiṣhyasi mayy eva ata ūrdhvaṁ na sanśhayaḥ

अर्थ:

मुझे भगवान् में अपने चित्त को स्थिर करो और अपनी सारी बुद्धि मुझमें लगाओ। इस प्रकार तुम निस्सन्देह मुझमें सदैव वास करोगे।

Meaning:
Fix your mind on Me alone and surrender your intellect to Me. Thereafter, you will reside in Me alone. Of this, there is no doubt.

तात्पर्य:

जो भगवान् कृष्ण की भक्ति में रत रहता है, उसका परमेश्वर के साथ प्रत्यक्ष सम्बन्ध होता है। अतएव इसमें किसी प्रकार का सन्देह नहीं कि प्रारम्भ से ही उसकी स्थिति दिव्य होती है। भक्त कभी भौतिक धरातल पर नहीं रहता - वह सदैव कृष्ण में वास करता है। भगवान् का पवित्र नाम तथा भगवान् अभिन्न हैं। अतः जब भक्त हरे कृष्ण कीर्तन करता है, तो कृष्ण तथा उनकी अन्तरंगाशक्ति भक्त की जिह्वा पर नाचते रहते हैं। जब वह कृष्ण को भोग चढ़ाता है, तो कृष्ण प्रत्यक्ष रूप से उसे ग्रहण करते हैं और इस तरह भक्त इस उच्छिष्ट (जूठन) को खाकर कृष्णमय हो जाता है।
जो इस प्रकार सेवा में नहीं लगता, वह नहीं समझ पाता कि यह सब कैसे होता है, यद्यपि भगवद्गीता तथा अन्य वैदिक ग्रंथों में इसी विधि की संस्तुति की गई है।

Those who remain absorbed in Krishna’s devotion establish a direct connection with the Supreme. Therefore, their position is transcendental from the beginning. A devotee never lives on the material plane he always resides in Krishna. The holy name and the Lord are non-different, so when one chants the Hare Krishna mantra, Krishna and His internal energy dance on the tongue. When he offers food to Krishna, the Lord accepts it, and by honoring that prasadam, the devotee becomes Krishna conscious. Those not engaged in this devotional service cannot understand how this process works, even though it is recommended in the Bhagavad Gita and other Vedic scriptures.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने