🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 11 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 11

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 11

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 11 में बताया गया है कि यज्ञ उसी समय सात्त्विक होता है, जब उसे शास्त्र के अनुसार, फल की इच्छा न रखते हुए किया जाए।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-11
श्लोक:
अफलाकाङ्क्षिभिर्यज्ञो विधिदिष्टो य इज्यते ।
यष्टव्यमेवेति मनः समाधाय स सात्त्विकः ॥११॥

Transliteration:
aphalākāṅkṣhibhir yajño vidhi-driṣhṭo ya ijyate
yaṣhṭavyam eveti manaḥ samādhāya sa sāttvikaḥ

अर्थ:

यज्ञों में वही यज्ञ सात्त्विक होता है, जो शास्त्र के निर्देशानुसार कर्तव्य समझ कर उन लोगों के द्वारा किया जाता है, जो फल की इच्छा नहीं करते।

Meaning:
A sacrifice is considered sattvic when it is performed according to scriptural injunctions, as a duty, and by those who do not desire any fruit from it.

तात्पर्य:

सामान्यतया यज्ञ किसी प्रयोजन से किया जाता है। लेकिन यहाँ पर बताया गया है कि यज्ञ बिना किसी इच्छा के सम्पन्न किया जाना चाहिए। इसे कर्तव्य समझ कर किया जाना चाहिए। उदाहरणार्थ, मन्दिरों या गिरजाघरों में मनाये जाने वाले अनुष्ठान सामान्यतया भौतिक लाभ को दृष्टि में रख कर किये जाते हैं, लेकिन यह सतोगुण में नहीं है। मनुष्य को चाहिए कि वह कर्तव्य मानकर मन्दिर या गिरजाघर में जाए, भगवान् को नमस्कार करे और फूल तथा प्रसादं चढ़ाए। प्रत्येक व्यक्ति सोचता है कि केवल ईश्वर की पूजा करने के लिए मन्दिर जाना व्यर्थ है। लेकिन शास्त्रों में आर्थिक लाभ के लिए पूजा करने का आदेश नहीं है।
मनुष्य को चाहिए कि केवल अर्चाविग्रह को नमस्कार करने जाए। इससे मनुष्य सतोगुण को प्राप्त होगा। प्रत्येक सभ्य नागरिक का कर्तव्य है कि वह शास्त्रों के आदेशों का पालन करे और भगवान् को नमस्कार करे।

Generally, sacrifices are performed with some desire for gain. However, a truly sattvic sacrifice is one performed without any desire for fruit, solely as a duty, and in accordance with scriptural injunctions. For example, rituals conducted in temples or churches are often done for material benefits, which is not sattvic. A person should go to the temple as a duty, offer salutations to the deity, and present flowers or offerings. The scriptures do not mandate worship for economic gain. Saluting the deity sincerely helps one cultivate sattvic qualities. Every responsible citizen should follow scriptural directions and offer respectful salutations to the Lord.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने