🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 15 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 15

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 15

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 15 में बताया गया है कि सच्चा, भाने वाला और दूसरों के हित में वाणी बोलना तथा वैदिक साहित्य का नियमित अध्ययन करना वाणी की तपस्या है।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-15
श्लोक:
अनुद्वेगकरं वाक्यं सत्यं प्रियहितं च यत् ।
स्वाध्यायाभ्यसनं चैव वाङ्मयं तप उच्यते ॥१५॥

Transliteration:
anudvega-karaṁ vākyaṁ satyaṁ priya-hitaṁ cha yat
svādhyāyābhyasanaṁ chaiva vāṅ-mayaṁ tapa uchyate

अर्थ:

सच्चे, भाने वाले, हितकर तथा अन्यों को क्षुब्ध न करने वाले वाक्य बोलना और वैदिक साहित्य का नियमित पारायण करना यही वाणी की तपस्या है।

Meaning:
Speaking truthful, pleasing, and beneficial words that do not disturb others, along with the regular study of Vedic literature, is considered the austerity of speech.

तात्पर्य:

मनुष्य को ऐसा नहीं बोलना चाहिए कि दूसरों के मन क्षुब्ध हो जाएँ। निस्सन्देह जब शिक्षक बोले तो वह अपने विद्यार्थियों को उपदेश देने के लिए सत्य बोल सकता है, लेकिन उसी शिक्षक को चाहिए कि यदि वह उनसे बोले जो उसके विद्यार्थी नहीं हैं, तो उनके मन को क्षुब्ध करने वाला सत्य न बोले। यही वाणी की तपस्या है। इसके अतिरिक्त प्रलाप (व्यर्थ की वार्ता) नहीं करना चाहिए। आध्यात्मिक क्षेत्रों में बोलने की विधि यह है कि जो भी कहा जाय, वह शास्त्र सम्मत हो। उसे तुरन्त ही अपने कथन की पुष्टि के लिए शास्त्रों का प्रमाण देना चाहिए। इसके साथ- साथ वह बात सुनने में अति प्रिय लगनी चाहिए।
ऐसी विवेचना से मनुष्य को सर्वोच्च लाभ और मानव समाज का उत्थान हो सकता है। वैदिक साहित्य का विपुल भण्डार है और इसका अध्ययन किया जाना चाहिए। यही वाणी की तपस्या कही जाती है।

A person should not speak in a way that disturbs others’ minds. A teacher may speak the truth to instruct students, but when speaking to others, he should avoid causing distress. This is the austerity of speech. Additionally, one should avoid idle talk. In spiritual matters, speech should conform to scripture and be supported with scriptural proof. Speech should also be pleasing to hear. By practicing this, one attains great personal benefit and contributes to societal upliftment. Regular study of Vedic literature is also essential; this constitutes the austerity of speech.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने