🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 19 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 19

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 19

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 19 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो तपस्या मूर्खतापूर्ण तरीके से केवल आत्म-पीड़ा देने या दूसरों को हानि पहुँचाने के लिए की जाती है, वह तामसी तपस्या कहलाती है।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-19
श्लोक:
मूढग्राहेणात्मनो यत्पीडया क्रियते तपः ।
परस्योत्सादनार्थं वा तत्तामसमुदाहृतम् ॥१९॥

Transliteration:
mūḍha-grāheṇātmano yat pīḍayā kriyate tapaḥ
parasyotsādanārthaṁ vā tat tāmasam udāhṛitam

अर्थ:

मूर्खतावश आत्म-उत्पीड़न के लिए या अन्यों को विनष्ट करने या हानि पहुँचाने के लिए जो तपस्या की जाती है, वह तामसी कहलाती है।

Meaning:
The austerity performed with foolishness, by torturing the self or for the purpose of destroying or harming others, is said to be in the mode of ignorance.

तात्पर्य:

मूर्खतापूर्ण तपस्या के ऐसे अनेक दृष्टान्त हैं, जैसे कि हिरण्यकशिपु जैसे असुरों ने अमर बनने तथा देवताओं का वध करने के लिए कठिन तप किए।
उसने ब्रह्मा से ऐसी ही वस्तुएँ माँगी थीं, लेकिन अन्त में वह भगवान् द्वारा मारा गया। किसी असम्भव वस्तु के लिए तपस्या करना निश्चय ही तामसी तपस्या है।

There are many examples of foolish austerities. Demons like Hiraṇyakaśipu performed severe penances to gain immortality and destroy the demigods. He asked Brahmā for impossible boons, yet in the end he was killed by the Supreme Lord. Austerities undertaken for impossible goals or to harm others are certainly in the mode of ignorance.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने