Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 18 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो तपस्या केवल दिखावे के लिए, सम्मान, सत्कार और पूजा पाने के उद्देश्य से की जाती है, वह रजोगुणी है। यह न स्थायी होती है और न ही शाश्वत।
श्लोक:
सत्कारमानपूजार्थं तपो दम्भेन चैव यत् ।
क्रियते तदिह प्रोक्तं राजसं चलमध्रुवम् ॥१८॥
Transliteration:
satkāra-māna-pūjārthaṁ tapo dambhena chaiva yat
kriyate tad iha proktaṁ rājasaṁ chalam adhruvam
जो तपस्या दंभपूर्वक तथा सम्मान, सत्कार एवं पूजा कराने के लिए सम्पन्न की जाती है, वह राजसी (रजोगुणी) कहलाती है। यह न तो स्थायी होती है न शाश्वत।
Meaning:
The austerity performed with hypocrisy for the purpose of gaining honor, respect, and worship is said to be in the mode of passion. Such austerity is unstable and temporary.
कभी-कभी तपस्या इसलिए की जाती है कि लोग आकर्षित हों तथा उनसे सत्कार, सम्मान तथा पूजा मिल सके। रजोगुणी लोग अपने अधीनस्थों से पूजा करवाते हैं और उनसे चरण धुलवाकर धन चढ़वाते हैं।
तपस्या करने के बहाने ऐसे कृत्रिम आयोजन राजसी माने जाते हैं। इनके फल क्षणिक होते हैं, वे कुछ समय तक रहते हैं। वे कभी स्थायी नहीं होते।
Sometimes austerities are undertaken to attract people, to gain honor, respect, or worship. Persons influenced by the mode of passion expect others to adore them, wash their feet, and offer them wealth. Such artificial displays of austerity are considered rajasic. Their results are temporary, fleeting, and never permanent.
एक टिप्पणी भेजें