🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 21 | Bhagavad Gita Chapter 17 Shlok 21

भगवद गीता अध्याय 17 श्लोक 21

Bhagavad Gita Adhyay 17 Shlok 21 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो दान प्रत्युपकार की भावना से, फल की इच्छा से या अनिच्छा से दिया जाता है, वह रजोगुणी दान कहलाता है।
bhagavad-gita-chapter-17-shlok-21
श्लोक:
यत्तु प्रत्युपकारार्थं फलमुद्दिश्य वा पुनः ।
दीयते च परिक्लिष्टं तद्दानं राजसं स्मृतम् ॥२१॥

Transliteration:
yat tu pratyupakārārthaṁ phalam uddiśhya vā punaḥ
dīyate cha parikliṣhṭaṁ tad dānaṁ rājasaṁ smṛitam

अर्थ:

किन्तु जो दान प्रत्युपकार की भावना से या कर्मफल की इच्छा से या अनिच्छापूर्वक किया जाता है, वह रजोगुणी (राजस) कहलाता है।

Meaning:
But charity given with expectation of return, or with a desire for fruitive results, or reluctantly, is said to be in the mode of passion.

तात्पर्य:

दान कभी स्वर्ग जाने के लिए दिया जाता है, तो कभी अत्यन्त कष्ट से तथा कभी इस पश्चात्ताप के साथ कि "मैंने इतना व्यय इस तरह क्यों किया?" कभी-कभी अपने वरिष्ठजनों के दबाव में आकर भी दान दिया जाता है। ऐसे दान रजोगुण में दिये गये माने जाते हैं।
ऐसे अनेक दातव्य न्यास हैं, जो उन संस्थाओं को दान देते हैं, जहाँ इन्द्रियभोग का बाजार गर्म रहता है। वैदिक शास्त्र ऐसे दान की संस्तुति नहीं करते। केवल सात्त्विक दान की संस्तुति की गई है।

Charity sometimes is performed with the aim of attaining heaven, or it may be given with great reluctance or regret. Sometimes people donate under pressure from elders or society, without inner willingness. Such charity falls under the mode of passion. Many charitable trusts or institutions provide donations that are used for sense gratification rather than spiritual upliftment. Vedic scriptures do not recommend such charity. Only sāttvic charity, given with pure intentions and for spiritual purposes, is praised.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने