Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 34 में बताया गया है कि जो व्यक्ति धर्म, अर्थ और काम के फलों में लिप्त रहता है और कर्मफलों का इच्छुक रहता है, उसकी धृति राजसी होती है।
श्लोक:
यया तु धर्मकामार्थान्धृत्या धारयतेऽर्जुन ।
प्रसङ्गेन फलाकाङ्क्षी धृतिः सा पार्थ राजसी ॥३४॥
Transliteration:
yayā tu dharma-kāmārthān dhṛityā dhārayate ‘rjuna
prasaṅgena phalākāṅkṣhī dhṛitiḥ sā pārtha rājasī
लेकिन हे अर्जुन! जिस धृति से मनुष्य धर्म, अर्थ तथा काम के फलों में लिप्त बना रहता है, वह राजसी है।
Meaning:
O Arjuna! The steadiness by which a person remains attached to the results of dharma, wealth, and desires is called rajasic.
जो व्यक्ति धार्मिक या आर्थिक कार्यों में कर्मफलों का सदैव आकांक्षी होता है, जिसकी एकमात्र इच्छा इन्द्रियतृप्ति होती है तथा जिसका मन, जीवन तथा इन्द्रियाँ इस प्रकार संलग्न रहती हैं, वह रजोगुणी होता है।
Rajasic steadiness is characterized by attachment to the fruits of actions. A person driven by desires for dharma, wealth, and pleasure is governed by passion and attachment, leading to rajasic tendencies.
एक टिप्पणी भेजें