Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 32 में बताया गया है कि जो बुद्धि मोह और अंधकार में लिप्त होकर धर्म को अधर्म और अधर्म को धर्म समझती है, उसे तामसी बुद्धि कहा जाता है।
श्लोक:
अधर्मं धर्ममिति या मन्यते तमसावृता ।
सर्वार्थान्विपरीतांश्च बुद्धिः सा पार्थ तामसी ॥३२॥
Transliteration:
adharmaṁ dharmam iti yā manyate tamasāvṛitā
sarvārthān viparītānśh cha buddhiḥ sā pārtha tāmasī
जो बुद्धि मोह तथा अंधकार के वशीभूत होकर अधर्म को धर्म और धर्म को अधर्म मानती है और सदैव विपरीत दिशा में प्रयत्न करती है, हे पार्थ! वह तामसी है।
Meaning:
The intellect that, clouded by delusion and darkness, considers unrighteousness as righteousness and righteousness as unrighteousness, and always acts in the opposite way, O Partha, is called tamasic.
तामसी बुद्धि को जिस दिशा में काम करना चाहिए, उससे सदैव उल्टी दिशा में काम करती है। यह उन धर्मों को स्वीकारती है, जो वास्तव में धर्म नहीं हैं। और वास्तविक धर्म को ठुकराती है। अज्ञानी मनुष्य महात्मा को सामान्य व्यक्ति मानते हैं और सामान्य व्यक्ति को महात्मा स्वीकार करते हैं। वे सत्य को असत्य तथा असत्य को सत्य मानते हैं। वे सारे कामों में कुपथ ग्रहण करते हैं, अतएव उनकी बुद्धि तामसी होती है।
A tamasic intellect is deluded, misjudges the right and wrong, and constantly acts contrary to what is righteous. It confuses truth with falsehood and leads one to err in all undertakings, remaining trapped in darkness and ignorance.
एक टिप्पणी भेजें