🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 35 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 35

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 35

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 35 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो धृति स्वप्न, भय, शोक, विषाद और मोह से मुक्त नहीं होती, वह तामसी धृति कहलाती है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-35
श्लोक:
यया स्वप्नं भयं शोकं विषादं मदमेव च ।
न विमुञ्चति दुर्मेधा धृतिः सा पार्थ तामसी ॥३५॥

Transliteration:
yayā svapnaṁ bhayaṁ śhokaṁ viṣhādaṁ madam eva cha
na vimuñchati durmedhā dhṛitiḥ sā pārtha tāmasī

अर्थ:

हे पार्थ! जो धृति स्वप्न, भय, शोक, विषाद तथा मोह के परे नहीं जाती, ऐसी दुर्बुद्धिपूर्ण धृति तामसी है।

Meaning:
O Partha! The determination that does not give up sleep, fear, grief, depression, and delusion is said to be tamasic and of poor understanding.

तात्पर्य:

इससे यह अर्थ नहीं निकालना चाहिए कि सतोगुणी मनुष्य स्वप्न नहीं देखता। यहाँ पर स्वप्न का अर्थ अति निद्रा है। स्वप्न सदा आता है, चाहे वह सात्त्विक हो, राजस हो या तामसी, स्वप्न तो प्राकृतिक घटना है। लेकिन जो अपने को अधिक सोने से नहीं बचा पाते, जो भौतिक वस्तुओं को भोगने के गर्व से नहीं बचा पाते, जो सदैव संसार पर प्रभुत्व जताने का स्वप्न देखते रहते हैं और जिनके प्राण, मन तथा इन्द्रियाँ इस प्रकार लिप्त रहतीं हैं, वे तामसी धृति वाले कहे जाते हैं।

Tamasic determination arises from ignorance. A person whose mind clings to excessive sleep, fear, grief, and pride cannot rise above material delusion. Such determination leads to stagnation and bondage rather than spiritual growth.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने