🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 72 | Bhagavad Gita Chapter 18 Shlok 72

भगवद गीता अध्याय 18 श्लोक 72

Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 72 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से पूछते हैं कि क्या उसने गीता का संदेश एकाग्र चित्त से सुना और क्या अब उसका अज्ञान व मोह नष्ट हो गया है।
bhagavad-gita-chapter-18-shlok-72
श्लोक:
कच्चिदेतच्छ्रुतं पार्थ त्वयैकाग्रेण चेतसा ।
कच्चिदज्ञानसंमोहः प्रनष्टस्ते धनञ्जय ॥७२॥

Transliteration:
kachchid etach chhrutaṁ pārtha tvayaikāgreṇa chetasā
kachchid ajñāna-sammohaḥ pranaṣhṭas te dhanañjaya

अर्थ:

हे पृथापुत्र! हे धनञ्जय! क्या तुमने इसे (इस शास्त्र को) एकाग्र चित्त होकर सुना? और क्या अब तुम्हारा अज्ञान तथा मोह दूर हो गया है?

Meaning:
O son of Pritha, O Dhananjaya! Have you heard this with a focused mind? And has your delusion and ignorance now been destroyed?

तात्पर्य:

भगवान् अर्जुन के गुरु का काम कर रहे थे। अतएव यह उनका धर्म था कि अर्जुन से पूछते कि उसने पूरी भगवद्गीता सही ढंग से समझ ली है या नहीं। यदि नहीं समझी है, तो भगवान् उसे फिर से किसी अंश विशेष या पूरी भगवद्गीता बताने को तैयार हैं। वस्तुतः जो भी व्यक्ति कृष्ण जैसे प्रामाणिक गुरु या उनके प्रतिनिधि से भगवद्गीता को सुनता है, उसका सारा अज्ञान दूर हो जाता है। भगवद्गीता कोई सामान्य ग्रंथ नहीं, जिसे किसी कवि या उपन्यासकार ने लिखा हो, इसे साक्षात् भगवान् ने कहा है। जो भाग्यशाली व्यक्ति इन उपदेशों को कृष्ण से या उनके किसी प्रामाणिक आध्यात्मिक प्रतिनिधि से सुनता है, वह अवश्य ही मुक्त पुरुष बनकर अज्ञान के अंधकार को पार कर लेता है।

Lord Krishna was acting as Arjuna’s spiritual master, so it was His duty to inquire whether Arjuna had properly understood the entire Bhagavad Gita. If not, the Lord was ready to explain any portion again. Indeed, anyone who hears the Bhagavad Gita from Krishna Himself or from His bona fide representative becomes free from all ignorance. The Bhagavad Gita is not an ordinary book composed by a poet or novelist; it is spoken directly by the Supreme Personality of Godhead. Those fortunate souls who receive these divine teachings from Krishna or from His authentic spiritual representatives surely become liberated and transcend the darkness of ignorance.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने