Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 71 में भगवान श्रीकृष्ण बताते हैं कि जो व्यक्ति श्रद्धा और द्वेषरहित होकर गीता को सुनता है, वह पापों से मुक्त होकर पुण्यात्माओं के लोक को प्राप्त होता है।
श्लोक:
श्रद्धावाननसूयश्च श्रृणुयादपि यो नरः।
सोऽपि मुक्तः शुभाँल्लोकान्प्राप्नुयात्पुण्यकर्मणाम् ॥७१॥
Transliteration:
śhraddhāvān anasūyaśh cha śhṛiṇuyād api yo naraḥ
so ‘pi muktaḥ śhubhāñl lokān prāpnuyāt puṇya-karmaṇām
और जो श्रद्धा समेत तथा द्वेषरहित होकर इसे सुनता है, वह सारे पापों से मुक्त हो जाता है और उन शुभ लोकों को प्राप्त होता है, जहाँ पुण्यात्माएँ निवास करती हैं।
Meaning:
Even a person who listens to this with faith and without envy becomes free from all sins and attains the blessed realms where virtuous souls reside.
इस अध्याय के ६७वें श्लोक में भगवान् ने स्पष्टतः मना किया है कि जो लोग उनसे द्वेष रखते हैं उन्हें गीता न सुनाई जाए। भगवद्गीता केवल भक्तों के लिए है। लेकिन ऐसा होता है कि कभी-कभी भगवद्भक्त आम कक्षा में प्रवचन करता है। और उस कक्षा में सारे छात्रों के भक्त होने की अपेक्षा नहीं की जाती। तो फिर ऐसे लोग खुली कक्षा क्यों चलाते हैं? यहाँ यह बताया गया है कि प्रत्येक व्यक्ति भक्त नहीं होता, फिर भी बहुत से लोग ऐसे हैं, जो कृष्ण से द्वेष नहीं रखते। उन्हें कृष्ण पर परमेश्वर रूप में श्रद्धा रहती है। यदि ऐसे लोग भगवान् के बारे में किसी प्रामाणिक भक्त से सुनते हैं, तो वे अपने सभी पापों से तुरन्त मुक्त हो जाते हैं और ऐसे लोक को प्राप्त होते हैं, जहाँ पुण्यात्माएँ वास करती हैं। अतएव भगवद्गीता के श्रवण मात्र से ऐसे व्यक्ति को भी पुण्यकर्मों का फल प्राप्त हो जाता है, जो अपने को शुद्ध भक्त बनाने का प्रयत्न नहीं करता। इस प्रकार भगवद्भक्त हर एक व्यक्ति के लिए अवसर प्रदान करता है कि वह समस्त पापों से मुक्त होकर भगवान् का भक्त बने।
सामान्यतया जो लोग पापों से मुक्त हैं, जो पुण्यात्मा हैं, वे अत्यन्त सरलता से कृष्णभावनामृत को ग्रहण कर लेते हैं। यहाँ पर पुण्यकर्मणाम् शब्द अत्यन्त सार्थक है। यह वैदिक साहित्य में वर्णित अश्वमेध यज्ञ जैसे महान यज्ञों का सूचक है। जो भक्ति का आचरण करने वाले पुण्यात्मा हैं, किन्तु शुद्ध नहीं होते, वे ध्रुवलोक को प्राप्त होते हैं, जहाँ ध्रुव महाराज की अध्यक्षता है। वे भगवान् के महान भक्त हैं और उनका अपना विशेष लोक है, जो ध्रुव तारा या ध्रुवलोक कहलाता है।
In verse 67, Lord Krishna strictly forbade the Gita’s message to be told to those who are envious of Him. The Bhagavad Gita is meant for devotees. However, sometimes a devotee delivers lectures in open gatherings where not all listeners are devotees. Why is that acceptable? Because even among the general public, many people are not envious of Krishna and have faith in Him as the Supreme Lord. When such faithful and non-envious persons hear about the Lord from a bona fide devotee, they become freed from all sins and attain the blessed realms where the virtuous dwell. Thus, merely hearing the Bhagavad Gita grants pious results even to those who are not yet pure devotees.
Generally, those who are free from sins and are virtuous easily take to Krishna consciousness. The word puṇya-karmaṇām (of the pious) is very significant, referring to great sacrifices like the Ashvamedha Yajña mentioned in the Vedic scriptures. Pious souls who practice devotion but are not yet fully purified reach Dhruvaloka the planet presided over by the great devotee Dhruva Mahārāja, which is also known as the Pole Star (Dhruva Loka).
एक टिप्पणी भेजें