Bhagavad Gita Adhyay 18 Shlok 74 में संजय धृतराष्ट्र को बताते हैं कि उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन के बीच हुई अद्भुत वार्ता सुनी, जो अत्यंत रोमांचक और विस्मयकारी थी।
श्लोक:
इत्यहं वासुदेवस्य पार्थस्य च महात्मनः ।
संवादमिममश्रौषमद्भुतं रोमहर्षणम् ॥७४॥
Transliteration:
ity ahaṁ vāsudevasya pārthasya cha mahātmanaḥ
saṁvādam imam aśhrauṣham adbhutaṁ roma-harṣhaṇam
संजय ने कहा - इस प्रकार मैंने कृष्ण तथा अर्जुन इन दोनों महापुरुषों की वार्ता सुनी। और यह सन्देश इतना अद्भुत है कि मेरे शरीर में रोमांच हो रहा है।
Meaning:
Sanjaya said- Thus I have heard this wonderful and thrilling conversation between Lord Vasudeva and the noble Arjuna, which fills me with astonishment and causes my hair to stand on end.
भगवद्गीता के प्रारम्भ में धृतराष्ट्र ने अपने मन्त्री संजय से पूछा था “कुरुक्षेत्र के युद्धस्थल में क्या हुआ?" गुरु व्यासदेव की कृपा से संजय के हृदय में सारी घटना स्फुरित हुई थी। इस प्रकार उसने युद्धस्थल की विषय वस्तु कह सुनायी थी। यह वार्ता आश्चर्यप्रद थी, क्योंकि इसके पूर्व दो महापुरुषों के बीच ऐसी महत्त्वपूर्ण वार्ता कभी नहीं हुई थी और न भविष्य में पुनः होगी। यह वार्ता इसलिए आश्चर्यप्रद थी, क्योंकि भगवान् भी अपने तथा अपनी शक्तियों के विषय में जीवात्मा अर्जुन से वर्णन कर रहे थे, जो परम भगवद्भक्त था। यदि हम कृष्ण को समझने के लिए अर्जुन का अनुसरण करें तो हमारा जीवन सुखी तथा सफल हो जाए। संजय ने इसका अनुभव किया और जैसे-जैसे उसकी समझ में आता गया, उसने यह वार्ता धृतराष्ट्र से कह सुनाई। अब यह निष्कर्ष निकला कि जहाँ-जहाँ कृष्ण तथा अर्जुन हैं, वहीं-वहीं विजय होती है।
At the beginning of the Bhagavad Gita, Dhritarashtra had asked his minister Sanjaya, “What happened on the battlefield of Kurukshetra?” By the grace of sage Vyasa, the entire scene of the battle was revealed in Sanjaya’s heart, enabling him to narrate the divine conversation. This dialogue is truly wonderful, for never before and never again has such a profound exchange occurred between two great souls the Supreme Lord and His devotee.
It is extraordinary because Lord Krishna Himself explained His divine nature and powers to His dear devotee, Arjuna. If one follows Arjuna in understanding Krishna, one’s life will become blessed and successful. Sanjaya experienced this truth deeply, and as his understanding increased, he narrated it to Dhritarashtra. The ultimate conclusion is that wherever Krishna and Arjuna the Supreme Lord and His devotee are present, there will always be victory, righteousness, and prosperity.
एक टिप्पणी भेजें