🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवत गीता अध्याय 1 का श्लोक 12 | Bhagavad Gita Chapter 1, Shlok 12

भगवत गीता अध्याय 1 का श्लोक 12

Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 12 में पितामह भीष्म ने अपने शंख को उच्च स्वर से बजाकर दुर्योधन को हर्षित किया। यह शंख ध्वनि सिंह की गर्जना जैसी थी, और इससे दुर्योधन को युद्ध में विजय की उम्मीद मिली। इस शंख ध्वनि के माध्यम से भीष्म ने अप्रत्यक्ष रूप से यह संकेत दिया कि युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण की उपस्थिति के बावजूद, वे अपनी पूरी शक्ति से युद्ध का मार्गदर्शन करेंगे।
bhagavad-gita-chapter-1-shlok-12
श्लोक:
तस्य सञ्जनयन्हर्षं कुरुवृद्धः पितामहः ।
सिंहनादं विनद्योच्चैः शङ्खं दध्मौ प्रतापवान् ॥१२॥

Transliteration:
tasya sañjanayanharṣhaṁ kuruvṛddhaḥ pitāmahaḥ
siṁhanādaṁ vinadyocchaiḥ śaṅkhaṁ dadhmau pratāpavān

अर्थ:

तब कुरुवंश के वयोवृद्ध परम प्रतापी एवं वृद्ध पितामह ने सिंह गर्जना की सी ध्वनि करने वाले अपने शंख को उच्च स्वर से बजाया, जिससे दुर्योधन को हर्ष हुआ।

Meaning:
Then, the venerable and powerful patriarch of the Kuru dynasty, Bhishma, blew his conch loudly, producing a sound like the roar of a lion, which filled Duryodhana with joy.

तात्पर्य:

कुरुवंश के वयोवृद्ध पितामह अपने पौत्र दुर्योधन का मनोभाव जान गये और उसके प्रति अपनी स्वाभाविक दयावश उन्होंने उसे प्रसन्न करने के लिए अत्यन्त उच्च स्वर से अपना शंख बजाया, जो उनकी सिंह के समान स्थिति के अनुरूप था।
अप्रत्यक्ष रूप में शंख के द्वारा प्रतीकात्मक ढंग से उन्होंने अपने हताश पौत्र दुर्योधन को बता दिया कि उन्हें युद्ध में विजय की आशा नहीं है क्योंकि दूसरे पक्ष में साक्षात् भगवान् श्रीकृष्ण हैं। फिर भी युद्ध का मार्गदर्शन करना उनका कर्तव्य था और इस सम्बन्ध में वे कोई कसर नहीं रखेंगे।

After sensing his grandson Duryodhana's anxiety, Bhishma, in his natural compassion, blew his conch loudly to encourage him, symbolizing the strength and power of a lion. Through the sound of the conch, Bhishma subtly conveyed to Duryodhana that, despite the presence of Lord Krishna on the opposing side, victory would not be easy. However, Bhishma made it clear that guiding the battle was his duty, and he would not hold back in his role as the commander.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने