Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 27 में जब अर्जुन ने अपने चारों ओर खड़े हुए बंधु-बांधवों, मित्रों और संबंधियों को देखा, तो उसका हृदय करुणा से भर उठा। यह श्लोक अर्जुन के मानसिक द्वंद्व की गहराई को दर्शाता है।
श्लोक:
तान्समीक्ष्य स कौन्तेयः सर्वान्बन्धूनवस्थितान्।
कृपया परयाविष्टो विषीदन्निदमब्रवीत् ॥२७॥
Transliteration:
tān samīkṣhya sa kaunteyaḥ sarvān bandhūn avasthitān
kṛipayā parayāviṣhṭo viṣhīdann idam abravīt
जब कुन्तीपुत्र अर्जुन ने मित्रों तथा सम्बन्धियों की इन विभिन्न श्रेणियों को देखा तो वह करुणा से अभिभूत हो गया और इस प्रकार बोला।
Meaning:
When the son of Kunti, Arjuna, saw all these friends and relatives present there, he was overwhelmed with deep compassion and spoke in sorrow.
इस श्लोक में दर्शाया गया है कि अर्जुन का मन करुणा और मोह से भर गया था जब उसने अपने ही परिवारजनों और संबंधियों को युद्धभूमि में खड़ा देखा।
अर्जुन का हृदय युद्ध की विभीषिका और संभावित विनाश की कल्पना से व्यथित हो उठा, और वह मानसिक रूप से विचलित होने लगा।
This verse reveals that Arjuna’s heart was filled with sorrow and attachment when he saw his own family members and relatives standing on the battlefield. The thought of destruction and the looming war distressed him deeply, initiating his inner conflict and emotional turmoil.
एक टिप्पणी भेजें