🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 1 का श्लोक 29 | Bhagavad Gita Chapter 1, Shlok 29

भगवद गीता अध्याय 1 का श्लोक 29

Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 29 में अर्जुन अपने शरीर के भय और मानसिक स्थिति के बारे में श्री कृष्ण से बताते हैं। वह कह रहे हैं कि उनका शरीर कांप रहा है, उनके रोंगटे खड़े हो रहे हैं, और उनका गाण्डीव धनुष उनके हाथ से सरक रहा है। अर्जुन का यह भय जीवन की हानि के डर से उत्पन्न हो रहा था, न कि किसी दिव्य अनुभव से।
bhagavad-gita-chapter-1-shlok-29
श्लोक:
वेपथुश्च शरीरे मे रोमहर्षश्च जायते।
गाण्डीवं स्रंसते हस्तात्त्वक्चैव परिदह्यते ॥ २९॥

Transliteration:
vepathuśh cha śharīre me roma-harṣhaśh cha jāyate
gāṇḍīvaṁ sraṁsate hastāt tvak chaiva paridahyate

अर्थ:

मेरा सारा शरीर काँप रहा है, मेरे रोंगटे खड़े हो रहे हैं, मेरा गाण्डीव धनुष मेरे हाथ से सरक रहा है और मेरी त्वचा जल रही है।

Meaning:
My whole body is trembling, my hair is standing on end, my Gandiva bow is slipping from my hands, and my skin is burning.

तात्पर्य:

शरीर में दो प्रकार का कम्पन होता है और रोंगटे भी दो प्रकार से खड़े होते हैं। ऐसा या तो आध्यात्मिक परमानन्द के समय या भौतिक परिस्थितियों में अत्यधिक भय उत्पन्न होने पर होता है। दिव्य साक्षात्कार में कोई भय नहीं होता। इस अवस्था में अर्जुन के जो लक्षण हैं वे भौतिक भय अर्थात् जीवन की हानि के कारण हैं। अन्य लक्षणों से भी यह स्पष्ट है; वह इतना अधीर हो गया कि उसका विख्यात धनुष गाण्डीव उसके हाथों से सरक रहा था और उसकी त्वचा में जलन उत्पन्न हो रही थी। ये सब लक्षण देहात्मबुद्धि से जन्य हैं।

In this verse, Arjuna describes his physical and emotional reaction to the situation he faces. His body is trembling, his hair is standing on end, and his famous Gandiva bow is slipping from his hands. His skin is burning with a sensation of fear. These physical signs indicate the intense fear and dread Arjuna is feeling at the prospect of fighting in the war, particularly against his own relatives, teachers, and friends. This fear is not a divine experience of bliss, but a mortal reaction to the terrifying reality of the battle ahead. These symptoms reflect the attachment and fear that arise from bodily consciousness, not from spiritual awareness.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने