Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 5 में और भी महान शक्तिशाली योद्धाओं का उल्लेख किया गया है, जो युद्ध भूमि पर दुर्योधन के पक्ष में खड़े थे। इस श्लोक में धृष्टकेतु, चेकितान, काशिराज, पुरुजित्, कुन्तिभोज और शैब्य जैसे योद्धाओं का नाम लिया गया है, जो अपने वीरता के लिए प्रसिद्ध थे। ये सभी योद्धा युद्ध के मैदान में अपनी महानता और शक्ति का परिचय देने वाले थे।
श्लोक:
धृष्टकेतुश्चेकितानः काशिराजश्च वीर्यवान् ।
पुरुजित्कुन्तिभोजश्च शैब्यश्च नरपुङ्गवः ॥५॥
Transliteration:
dhrishtaketushchekitanah kashirajashcha veeryavaan
purujitkuntibhogashcha shaibyashcha narapungavah
इनके साथ ही धृष्टकेतु, चेकितान, काशिराज, पुरुजित्, कुन्तिभोज तथा शैब्य जैसे महान शक्तिशाली योद्धा भी हैं।
Meaning:
Along with these, there are also great and powerful warriors such as Dhrishtaketu, Chekitana, Kashiraja, Purujit, Kuntibhoja, and Shaibya.
इस श्लोक में यह बताया गया है कि दुर्योधन के पक्ष में युद्ध करने वाले योद्धा कितने शक्तिशाली और अनुभवी थे। ये सभी महान योद्धा न केवल अपनी वीरता और कौशल के लिए प्रसिद्ध थे, बल्कि युद्ध की कठिन परिस्थितियों में भी वे अपनी ताकत और महत्त्व का प्रमाण देने वाले थे।
दुर्योधन के लिए ये योद्धा महत्वपूर्ण थे, क्योंकि इनकी उपस्थिति से उसके पक्ष में शक्ति और बल का अहसास होता था।
This shlok emphasizes the powerful and heroic warriors such as Dhrishtaketu, Chekitana, Kashiraja, Purujit, Kuntibhoja, and Shaibya, who were ready to fight for Duryodhana. These warriors were renowned for their strength and bravery, and their presence on the battlefield was a significant asset for the Kauravas. The mention of these warriors highlights the formidable force that Duryodhana had at his disposal in the upcoming war.
एक टिप्पणी भेजें