🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवत गीता अध्याय 1 का श्लोक 6 | Bhagavad Gita Chapter 1, Shlok 6

भगवत गीता अध्याय 1 का श्लोक 6

Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 6 में युधामन्यु, उत्तमौजा, सुभद्र का पुत्र, और द्रौपदी के पुत्रों का उल्लेख किया गया है। यह श्लोक उन महान योद्धाओं की वीरता को दर्शाता है जो युद्ध भूमि पर पाण्डवों के पक्ष में थे। इन योद्धाओं की शक्ति और साहस ने कुरुक्षेत्र युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
bhagavad-gita-chapter-1-shlok-6
श्लोक:
युधामन्युश्च विक्रान्त उत्तमौजाश्च वीर्यवान् ।
सौभद्रो द्रौपदेयाश्च सर्व एव महारथाः ॥६॥

Transliteration:
yudhāmanyuśhcha vikrānta uttamaujāśhcha vīryavān
saubhadro draupadeyāśhcha sarva eva mahā-rathāḥ

अर्थ:

पराक्रमी युधामन्यु, अत्यन्त शक्तिशाली उत्तमौजा, सुभद्रा का पुत्र तथा द्रौपदी के पुत्र-ये सभी महारथी हैं।

Meaning:
The valiant Yudhāmanyu, the immensely powerful Uttamouja, the son of Subhadra, and the sons of Draupadi – all of them are Maharathis.

तात्पर्य:

इस श्लोक में पाण्डवों के महान और शक्तिशाली योद्धाओं का उल्लेख किया गया है। युधामन्यु, उत्तमौजा, सुभद्र का पुत्र अभिमन्यु और द्रौपदी के पुत्र – ये सभी अत्यधिक पराक्रमी और युद्ध कला में निपुण थे।
इन योद्धाओं की वीरता को देखते हुए, यह स्पष्ट है कि पाण्डवों का पक्ष भी अत्यधिक सशक्त था। इन योद्धाओं के बल और शक्ति के कारण ही पाण्डवों को युद्ध में सफलता की आशा थी।

This shlok highlights the powerful warriors on the Pandava side, including Yudhāmanyu, Uttamouja, Abhimanyu (son of Subhadra), and the sons of Draupadi. These warriors were well-known for their exceptional skills and bravery in battle, making the Pandava side equally formidable in the war. Their presence ensured that the Pandavas had a powerful and skilled army capable of facing the Kauravas on the battlefield.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने