🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 7 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 7

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 7

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 7 में अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से अपने मानसिक भ्रम और कर्तव्य के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त करने की प्रार्थना की। अर्जुन ने अपनी कृपणता और दुर्बलता को स्वीकार करते हुए कृष्ण से यह पूछा कि उसके लिए क्या सर्वोत्तम है।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-7
श्लोक:
कार्पण्यदोषोपहतस्वभावः
पृच्छामि त्वां धर्मसम्मूढचेताः।
यच्छ्रेयः स्यान्निश्चितं ब्रूहि तन्मे
शिष्यस्तेऽहं शाधि मां त्वां प्रपन्नम् ॥७॥

Transliteration:
kārpaṇya-doṣhopahata-svabhāvaḥ
pṛichchhāmi tvāṁ dharma-sammūḍha-chetāḥ
yach-chhreyaḥ syānniśhchitaṁ brūhi tanme
śhiṣhyaste ’haṁ śhādhi māṁ tvāṁ prapannam

अर्थ:

अब मैं अपनी कृपण-दुर्बलता के कारण अपना कर्तव्य भूल गया हूँ और सारा धैर्य खो चुका हूँ। ऐसी अवस्था में मैं आपसे पूछ रहा हूँ कि जो मेरे लिए श्रेयस्कर हो उसे निश्चित रूप से बताएँ। अब मैं आपका शिष्य हूँ और आपका शरणागत हूँ। कृपया मुझे उपदेश दें।

Meaning:
Now, due to my miserly weakness, I have forgotten my duty and lost all my patience. In this condition, I ask you to tell me definitively what is the most beneficial for me. I am your disciple, and I have surrendered myself to you. Please instruct me.

तात्पर्य:

यह प्राकृतिक नियम है कि भौतिक कार्यकलाप की प्रणाली ही हर एक के लिए चिन्ता का कारण है। पग-पग पर उलझन मिलती है, अतः प्रामाणिक गुरु के पास जाना आवश्यक है, जो जीवन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए समुचित पथ-निर्देश दे सके। समग्र वैदिक ग्रंथ हमें यह उपदेश देते हैं कि जीवन की अनचाही उलझनों से मुक्त होने के लिए प्रामाणिक गुरु के पास जाना चाहिए। ये उलझनें उस दावाग्नि के समान हैं जो किसी के द्वारा लगाये बिना भभक उठती हैं। इसी प्रकार विश्व की स्थिति ऐसी है कि बिना चाहे जीवन की उलझनें स्वतः उत्पन्न हो जाती हैं।
कोई नहीं चाहता कि आग लगे, किन्तु फिर भी वह लगती है और हम अत्यधिक व्याकुल हो उठते हैं। अतः वैदिक वाङ्मय उपदेश देता है कि जीवन की उलझनों को समझने तथा उनका समाधान करने के लिए हमें परम्परागत गुरु के पास जाना चाहिए। जिस व्यक्ति का प्रामाणिक गुरु होता है वह सब कुछ जानता है। अतः मनुष्य को भौतिक उलझनों में न रहकर गुरु के पास जाना चाहिए। यही इस श्लोक का तात्पर्य है।

It is a natural law that the system of material activities is a source of anxiety for everyone. At every step, one encounters confusion, and thus, it is essential to go to a genuine guru who can guide one towards the proper path to fulfill the purpose of life. The entire Vedic literature teaches us that to be free from the unwanted entanglements of life, one must seek guidance from an authentic guru. These entanglements are like a forest fire that ignites without anyone setting it, similar to how life's complications arise automatically in the world. No one desires a fire, yet it occurs, and we become extremely anxious. Therefore, Vedic teachings recommend going to a traditional guru to understand and solve life's entanglements. A person with a genuine guru knows everything. Thus, a person should not remain entangled in material problems but should approach a guru. This is the essence of this shloka.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने