🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 8 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 8

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 8

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 8 में अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से अपने शोक और मानसिक पीड़ा का समाधान पूछते हुए यह कहा कि कोई भी भौतिक संपत्ति या स्थिति उसकी मानसिक उलझनों को दूर नहीं कर सकती।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-8
श्लोक:
न हि प्रपश्यामि ममापनुद्याद्-
यच्छोकमुच्छोषणमिन्द्रियाणाम्।
अवाप्य भूमावसपत्नमृद्धं
राज्यं सुराणामपि चाधिपत्यम् ॥८॥

Transliteration:
na hi prapaśhyāmi mamāpanudyād
yach-chhokam uchchhoṣhaṇam-indriyāṇām
avāpya bhūmāv-asapatnamṛiddhaṁ
rājyaṁ surāṇāmapi chādhipatyam

अर्थ:

मुझे ऐसा कोई साधन नहीं दिखता जो मेरी इन्द्रियों को सुखाने वाले इस शोक को दूर कर सके। स्वर्ग पर देवताओं के आधिपत्य की तरह इस धनधान्य-सम्पन्न सारी पृथ्वी पर निष्कंटक राज्य प्राप्त करके भी मैं इस शोक को दूर नहीं कर सकूँगा।

Meaning:
I see no way to remove this sorrow that is drying up my senses. Even if I were to gain a prosperous kingdom in this world, as the gods rule in heaven, I would not be able to overcome this sorrow.

तात्पर्य:

यद्यपि अर्जुन धर्म तथा सदाचार के नियमों पर आधारित अनेक तर्क प्रस्तुत करता है, किन्तु ऐसा प्रतीत होता है कि वह अपने गुरु भगवान् श्रीकृष्ण की सहायता के बिना अपनी असली समस्या को हल नहीं कर पा रहा। वह समझ गया था कि उसका तथाकथित ज्ञान उसकी उन समस्याओं को दूर करने में व्यर्थ है जो उसके सारे अस्तित्व (शरीर) को सुखाये दे रही थीं। उसे इन उलझनों को भगवान् कृष्ण जैसे आध्यात्मिक गुरु की सहायता के बिना हल कर पाना असम्भव लग रहा था। शैक्षिक ज्ञान, विद्वत्ता, उच्च पद-ये सब जीवन की समस्याओं का हल करने में व्यर्थ हैं।
यदि कोई इसमें सहायता कर सकता है, तो वह है एकमात्र गुरु। अतः निष्कर्ष यह निकला कि गुरु जो शत-प्रतिशत कृष्णभावनाभावित होता है, वही एकमात्र प्रामाणिक गुरु है और वही जीवन की समस्याओं को हल कर सकता है।

Although Arjuna presents several arguments based on the rules of duty and righteousness, it appears that he cannot resolve his real dilemma without the assistance of his guru, Lord Krishna. He realized that his so-called knowledge is futile in addressing the issues that are tormenting his entire existence (body). He felt that it was impossible to resolve these dilemmas without the help of a spiritual guru like Lord Krishna. Academic knowledge, scholarship, and high position-these are all ineffective in solving the problems of life. The only one who can help is the guru. Therefore, the conclusion is that the guru, who is fully devoted to Krishna, is the only authentic guru, and only he can resolve life's problems.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने