Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 40 में अर्जुन कहते हैं कि जब अधर्म प्रमुख हो जाता है, तो परिवार की स्त्रियाँ दूषित हो जाती हैं, जिससे अवांछित संतानें उत्पन्न होती हैं। वह श्री कृष्ण से पूछते हैं कि इस स्थिति में समाज का क्या होगा?
श्लोक:
अधर्माभिभवात्कृष्ण प्रदुष्यन्ति कुलस्त्रियः ।
स्त्रीषु दुष्टासु वार्ष्णेय जायते वर्णसङ्करः ॥ ४०॥
Transliteration:
adharmābhibhavāt kṛṣhṇa pradūṣhyaṇti kulastriyaḥ
strīṣhu duṣhṭāsu vārṣhṇeya jāyate varṇasaṅkaraḥ
हे कृष्ण ! जब कुल में अधर्म प्रमुख हो जाता है तो कुल की स्त्रियाँ दूषित हो जाती हैं और स्त्रीत्व के पतन से हे वृष्णिवंशी! अवांछित सन्तानें उत्पन्न होती हैं।
Meaning:
O Krishna! When irreligion prevails in the family, the women of the family become corrupted, and due to the degradation of womanhood, unwanted children are born, O descendant of the Vrishni dynasty!
जीवन में शान्ति, सुख तथा आध्यात्मिक उन्नति का मुख्य सिद्धान्त मानव समाज में अच्छी सन्तान का होना है। वर्णाश्रम धर्म के नियम इस प्रकार बनाये गये थे कि राज्य तथा जाति की आध्यात्मिक उन्नति के लिए समाज में अच्छी सन्तान उत्पन्न हो। ऐसी सन्तान समाज में स्त्री के सतीत्व और उसकी निष्ठा पर निर्भर करती है। जिस प्रकार बालक सरलता से कुमार्गगामी बन जाते हैं उसी प्रकार स्त्रियाँ भी पतनोन्मुखी होती हैं। अतः बालकों तथा स्त्रियों दोनों को ही समाज के वयोवृद्धों का संरक्षण आवश्यक है। स्त्रियाँ विभिन्न धार्मिक प्रथाओं में संलग्न रहने पर व्यभिचारिणी नहीं होंगी। चाणक्य पंडित के अनुसार सामान्यतया स्त्रियाँ अधिक बुद्धिमान नहीं होतीं अतः वे विश्वसनीय नहीं हैं। इसलिए उन्हें विविध कुल- परम्पराओं में व्यस्त रहना चाहिए और इस तरह उनके सतीत्व तथा अनुरक्ति से ऐसी सन्तान जन्मेगी जो वर्णाश्रम धर्म में भाग लेने के योग्य होगी। ऐसे वर्णाश्रम धर्म के विनाश से यह स्वाभाविक है कि स्त्रियाँ स्वतन्त्रतापूर्वक पुरुषों से मिल सकेंगी और व्यभिचार को प्रश्रय मिलेगा जिससे अवांछित सन्तानें उत्पन्न होंगी। निठल्ले लोग भी समाज में व्यभिचार को प्रेरित करते हैं और इस तरह अवांछित बच्चों की बाढ़ आ जाती है जिससे मानव जाति पर युद्ध और महामारी का संकट छा जाता है।
The main principle for peace, happiness, and spiritual progress in life is the birth of good children in human society. The rules of the Varnashrama Dharma were designed to ensure the birth of good children for the spiritual progress of the state and the community. Such children depend on the chastity and faithfulness of women. Just as children can easily go astray, women also have the potential to fall into degradation. Therefore, both children and women need the protection of the elderly in society. When women remain engaged in various religious practices, they will not indulge in immoral behavior. According to Chanakya, women are generally not as intelligent and therefore are not considered entirely reliable. Hence, they should remain occupied in family traditions to ensure the birth of virtuous children who are capable of participating in Varnashrama Dharma. The destruction of this system leads to women being free to meet men, encouraging immoral behavior and the birth of unwanted children. Idle people also promote immorality in society, leading to an increase in unwanted children, which brings crises like wars and epidemics upon humanity.
एक टिप्पणी भेजें