🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 1 श्लोक 41 | Bhagavad Gita Chapter 1, Shlok 41

भगवद गीता अध्याय 1 श्लोक 41

Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 41 में अर्जुन ने कुल का नाश होने के कारण उत्पन्न होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताया है। वह श्री कृष्ण से पूछते हैं कि अवांछित सन्तानों के कारण कुल और उनके पितरों पर क्या संकट आयेगा?
bhagavad-gita-chapter-1-shlok-41
श्लोक:
सङ्करो नरकायैव कुलघ्नानां कुलस्य च ।
पतन्ति पितरो ह्येषां लुप्तपिण्डोदकक्रियाः ॥ ४१॥

Transliteration:
saṅkaro narakāyaiva kula-ghnānāṁ kulasya cha
patanti pitaro hy eṣhāṁ lupta-piṇḍodaka-kriyāḥ

अर्थ:

अवांछित सन्तानों की वृद्धि से निश्चय ही परिवार के लिए तथा पारिवारिक परम्परा को विनष्ट करने वालों के लिए नारकीय जीवन उत्पन्न होता है। ऐसे पतित कुलों के पुरखे (पितर लोग) गिर जाते हैं क्योंकि उन्हें जल तथा पिण्ड दान देने की क्रियाएँ समाप्त हो जाती हैं।

Meaning:
The increase of unwanted children certainly leads to a hellish existence for the family and for those who destroy the family traditions. The ancestors of such fallen families fall, as they are deprived of the rituals of offering water and pind (food offerings) to them.

तात्पर्य:

सकाम कर्म के विधिविधानों के अनुसार कुल के पितरों को समय-समय पर जल तथा पिण्डदान दिया जाना चाहिए। यह दान विष्णु पूजा द्वारा किया जाता है क्योंकि विष्णु को अर्पित भोजन के उच्छिष्ट भाग (प्रसाद) के खाने से सारे पापकर्मों से उद्धार हो जाता है। कभी-कभी पितरगण विविध प्रकार के पापकर्मों से ग्रस्त हो सकते हैं और कभी-कभी उनमें से कुछ को स्थूल शरीर प्राप्त न हो सकने के कारण उन्हें प्रेतों के रूप में सूक्ष्म शरीर धारण करने के लिए बाध्य होना पड़ता है।
अत: जब वंशजों द्वारा पितरों को बचा प्रसाद अर्पित किया जाता है तो उनका प्रेतयोनि या अन्य प्रकार के दुःखमय जीवन से उद्धार होता है। पितरों को इस तरह की सहायता पहुँचाना कुल परम्परा है और जो लोग भक्ति का जीवन- यापन नहीं करते उन्हें ये अनुष्ठान करने होते हैं। केवल भक्ति करने से मनुष्य सैकड़ों क्या हजारों पितरों को ऐसे संकटों से उबार सकता है।

According to the prescribed duties of actions, the ancestors of the family must be offered water and pind (food offerings) at regular intervals. This offering is made through the worship of Lord Vishnu, as the consumption of the remnants (prasada) offered to Vishnu helps in the removal of all sins. Sometimes, the ancestors may be trapped in various types of sinful actions or may be unable to acquire a physical body, forcing them to take a subtle body as spirits. Thus, when the descendants offer food to the ancestors, they are relieved from the painful existence of being spirits or facing other forms of suffering. Offering this assistance to the ancestors is part of the family tradition, and those who do not lead a life of devotion must perform such rituals. By performing devotion, a person can save hundreds, even thousands of ancestors from such miseries.

भागवत में (11.5.41) कहा गया है:
"जो पुरुष अन्य समस्त कर्तव्यों को त्याग कर मुक्ति के दाता मुकुन्द के चरणकमलों की शरण ग्रहण करता है और इस पथ पर गम्भीरतापूर्वक चलता है वह देवताओं, मुनियों, सामान्य जीवों, स्वजनों, मनुष्यों या पितरों के प्रति अपने कर्तव्य या ऋण से मुक्त हो जाता है।" श्रीभगवान् की सेवा करने से ऐसे दायित्व अपने आप पूरे हो जाते हैं।

"In the Bhagavatam (11.5.41), it is said that a person who renounces all other duties and sincerely takes refuge in the lotus feet of Mukunda, the giver of liberation, is freed from all obligations or debts to gods, sages, beings, relatives, humans, or ancestors. By serving Lord Krishna, all these responsibilities are automatically fulfilled."

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने