Bhagavad Gita Adhyay 1 Shlok 42 में अर्जुन यह बताते हैं कि जब कुलधर्म नष्ट होता है और अवांछित संतानें जन्म लेती हैं, तो उससे समाज की पारंपरिक व्यवस्थाएं और धार्मिक रीति-रिवाज समाप्त हो जाते हैं। इससे जातियों के धर्म और कुल परम्पराएं जो शाश्वत मानी जाती हैं, वे भी नष्ट हो जाती हैं।
श्लोक:
दोषैरेतैः कुलघ्नानां वर्णसङ्करकारकैः ।
उत्साद्यन्ते जातिधर्माः कुलधर्माश्च शाश्वताः ॥४२॥
Transliteration:
doṣair etaiḥ kula-ghnānāṁ varṇa-saṅkara-kārakaiḥ
utsādyante jāti-dharmāḥ kula-dharmāśh cha śhāśhvatāḥ
जो लोग कुल परम्परा को विनष्ट करते हैं और इस तरह अवांछित सन्तानों को जन्म देते हैं उनके दुष्कर्मों से समस्त प्रकार की सामुदायिक योजनाएँ तथा पारिवारिक कल्याण कार्य विनष्ट हो जाते हैं।
Meaning:
By the evil deeds of those who destroy the family tradition and give rise to unwanted progeny, all types of communal plans and family welfare activities are destroyed.
सनातन-धर्म या वर्णाश्रम धर्म द्वारा निर्धारित मानव समाज के चारों वर्णों के लिए सामुदायिक योजनाएँ तथा पारिवारिक कल्याण कार्य इसलिए नियोजित हैं कि मनुष्य चरम मोक्ष प्राप्त कर सके।
अतः समाज के अनुत्तरदायी नायकों द्वारा सनातन धर्म परम्परा के विखण्डन से उस समाज में अव्यवस्था फैलती है, फलस्वरूप लोग जीवन के उद्देश्य विष्णु को भूल जाते हैं। ऐसे नायक अंधे कहलाते हैं और जो लोग इनका अनुगमन करते हैं वे निश्चय ही कुव्यवस्था की ओर अग्रसर होते हैं।
The communal plans and family welfare activities for each of the four classes in human society, as prescribed by the eternal dharma or Varna Ashrama system, are designed so that a person can attain the ultimate liberation (moksha). When irresponsible leaders disrupt this tradition, disorder spreads in society, and as a result, people forget the true purpose of life, which is to realize Lord Vishnu. Such leaders are called blind, and those who follow them will undoubtedly move towards chaos and mismanagement.
एक टिप्पणी भेजें