🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 32 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 32

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 32

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 32 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को बताते हैं कि एक क्षत्रिय के लिए ऐसे युद्ध के अवसर प्राप्त होना उनके लिए स्वर्ग के द्वार खोलने जैसा है। यह युद्ध धर्म की रक्षा के लिए है, इसलिए अर्जुन को इस अवसर का उपयोग करना चाहिए।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-32
श्लोक:
यदृच्छया चोपपन्नं स्वर्गद्वारमपावृतम्।
सुखिनः क्षत्रियाः पार्थ लभन्ते युद्धमीदृशम् ॥३२॥

Transliteration:
yadṛichchhayā chopapannaṁ swarga-dvāram apāvṛitam
sukhinaḥ kṣhatriyāḥ pārtha labhante yuddham īdṛiśham

अर्थ:

हे पार्थ! वे क्षत्रिय सुखी हैं, जिन्हें ऐसे युद्ध के अवसर अपने आप प्राप्त होते हैं जिससे उनके लिए स्वर्गलोक के द्वार खुल जाते हैं।

Meaning:
O Partha! Those kshatriyas are fortunate who get such opportunities for battle that open the gates of heaven for them.

तात्पर्य:

विश्व के परम गुरु भगवान् कृष्ण अर्जुन की इस प्रवृत्ति की भर्त्सना करते हैं जब वह कहता है कि उसे इस युद्ध में कुछ भी तो लाभ नहीं दिख रहा है। इससे नरक में शाश्वत वास करना होगा।
अर्जुन द्वारा ऐसे वक्तव्य केवल अज्ञानजन्य थे। वह अपने स्वधर्म के आचरण में अहिंसक बनना चाह रहा था, किन्तु एक क्षत्रिय के लिए युद्धभूमि में स्थित होकर इस प्रकार अहिंसक बनना मूर्खो का दर्शन है।

Lord Krishna, the Supreme Teacher of the world, criticizes Arjuna for his attitude when he says he sees no benefit in this war. Such statements arise from ignorance. Arjuna wanted to adopt a non-violent approach in his own dharma, but it is foolish for a kshatriya to act non-violently on the battlefield. For a kshatriya, engaging in such a righteous war brings the opportunity to open the gates of heaven.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने