Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 44 में श्रीकृष्ण यह समझा रहे हैं कि जो व्यक्ति भोग और ऐश्वर्य में लिप्त रहते हैं, उनके मन में आत्मा की वास्तविकता को समझने की एकाग्रता नहीं होती।
श्लोक:
भोगैश्वर्यप्रसक्तानां तयापहृतचेतसाम् ।
व्यवसायात्मिका बुद्धिः समाधौ न विधीयते ॥४४॥
Transliteration:
bhogaiśwvarya-prasaktānāṁ tayāpahṛita-chetasām
vyavasāyātmikā buddhiḥ samādhau na vidhīyate
जो लोग इन्द्रियभोग तथा भौतिक ऐश्वर्य के प्रति अत्यधिक आसक्त होने से ऐसी वस्तुओं से मोहग्रस्त हो जाते हैं, उनके मनों में भगवान् के प्रति भक्ति का दृढ़ निश्चय नहीं होता।
Meaning:
For those who are too attached to sense enjoyment and material opulence, and whose minds are thus bewildered by such things, the resolute determination for devotional service to the Lord does not take place.
समाधि का अर्थ है "स्थिर मन।" वैदिक शब्दकोश निरुक्ति के अनुसार - सम्यग् आधीयतेऽस्मिन्नात्मतत्त्वयाथात्म्यम् - जब मन आत्मा को समझने में स्थिर रहता है तो उसे समाधि कहते हैं।
जो लोग इन्द्रियभोग में रुचि रखते हैं अथवा जो ऐसी क्षणिक वस्तुओं से मोहग्रस्त हैं उनके लिए समाधि कभी भी सम्भव नहीं है। माया के चक्कर में पड़कर वे न्यूनाधिक पतन को प्राप्त होते हैं।
Samādhi means "fixed mind." According to the Vedic dictionary Nirukti, samādhi means “the mind being fixed in understanding the true nature of the self.” Those who are too interested in material enjoyment and temporary objects can never achieve samādhi. Being ensnared by illusion (māyā), such persons gradually degrade themselves.
एक टिप्पणी भेजें