Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 46 में श्री कृष्ण अर्जुन को समझाते हैं कि जो व्यक्ति वेदों के वास्तविक तात्पर्य को समझता है, वह सभी वेदों के उद्देश्य को प्राप्त कर लेता है।
श्लोक:
यावानर्थ उदपाने सर्वतः सम्प्लुतोदके ।
तावान्सर्वेषु वेदेषु ब्राह्मणस्य विजानतः ॥४६॥
Transliteration:
yāvān artha udapāne sarvataḥ samplutodake
tāvānsarveṣhu vedeṣhu brāhmaṇasya vijānataḥ
एक छोटे से कूप का सारा कार्य एक विशाल जलाशय से तुरन्त पूरा हो जाता है। इसी प्रकार वेदों के आन्तरिक तात्पर्य जानने वाले को उनके सारे प्रयोजन सिद्ध हो जाते हैं।
Meaning:
Just as a small reservoir is immediately fulfilled by the vast ocean, similarly, the one who understands the inner meaning of the Vedas realizes the purpose of all the Vedas.
वेदों के कर्मकाण्ड विभाग में वर्णित अनुष्ठानों एवं यज्ञों का ध्येय आत्म- साक्षात्कार के क्रमिक विकास को प्रोत्साहित करना है और आत्म-साक्षात्कार का ध्येय भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय में (१५.१५) इस प्रकार स्पष्ट किया गया है- वेद अध्ययन का ध्येय जगत् के आदि कारण भगवान् कृष्ण को जानना है। अतः आत्म-साक्षात्कार का अर्थ है - कृष्ण को तथा उनके साथ अपने शाश्वत सम्बन्ध को समझना।
कृष्ण के साथ जीवों के सम्बन्ध का भी उल्लेख भगवद्गीता के पंद्रहवें अध्याय में (१५.७) ही हुआ है। जीवात्माएँ भगवान् के अंश स्वरूप हैं, अतः प्रत्येक जीव द्वारा कृष्णभावनामृत को जागृत करना वैदिक ज्ञान की सर्वोच्च पूर्णावस्था है।
The rituals and sacrifices described in the karmakāṇḍa portion of the Vedas are intended to gradually encourage the development of self-realization. The ultimate aim of self-realization, as stated in Bhagavad Gita Chapter 15, verse 15, is to understand the Supreme Lord, Krishna, who is the original cause of the universe. Therefore, self-realization means understanding Krishna and realizing the eternal relationship between the living entities and Him. The relationship of the living entities with Krishna is also described in Bhagavad Gita Chapter 15, verse 7. Since the living entities are parts of the Supreme Lord, awakening Krishna consciousness within each living being is the highest stage of Vedic knowledge.
एक टिप्पणी भेजें