🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 49 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 49

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 49

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 49 में श्रीकृष्ण अर्जुन को फल की आसक्ति से रहित बुद्धियोग (भक्ति) को अपनाने की सलाह देते हैं और सकाम कर्म करने वालों को कृपण बताते हैं।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-49
श्लोक:
दूरेण ह्यवरं कर्म बुद्धियोगाद्धनञ्जय ।
बुद्धौ शरणमन्विच्छ कृपणाः फलहेतवः ॥४९॥

Transliteration:
dūreṇa hy-avaraṁ karma buddhi-yogād dhanañjaya
buddhau śharaṇam anvichchha kṛipaṇāḥ phala-hetavaḥ

अर्थ:

हे धनंजय ! भक्ति के द्वारा समस्त गर्हित कर्मों से दूर रहो और उसी भाव से भगवान् की शरण ग्रहण करो। जो व्यक्ति अपने सकाम कर्म-फलों को भोगना चाहते हैं, वे कृपण हैं।

Meaning:
O Dhananjaya (Arjuna), keep yourself far away from all abominable acts by taking shelter in buddhi-yoga (devotional intelligence). Those who seek results from their actions are miserly.

तात्पर्य:

जो व्यक्ति भगवान् के दास रूप में अपने स्वरूप को समझ लेता है वह कृष्णभावनामृत में स्थित रहने के अतिरिक्त सारे कर्मों को छोड़ देता है। जीव के लिए ऐसी भक्ति कर्म का सही मार्ग है। केवल कृपण ही अपने सकाम कर्मों का फल भोगना चाहते हैं, किन्तु इससे वे भवबन्धन में और अधिक फँसते जाते हैं। कृष्णभावनामृत के अतिरिक्त जितने भी कर्म सम्पन्न किये जाते हैं वे गर्हित हैं क्योंकि इससे कर्ता जन्म-मृत्यु के चक्र में लगातार फँसा रहता है।
अतः कभी इसकी आकांक्षा नहीं करनी चाहिए कि मैं कर्म का कारण बनूँ। कृष्णभावनामृत में हर कार्य कृष्ण की तुष्टि के लिए किया जाना चाहिए। कृपणों को यह ज्ञात नहीं है कि दैववश या कठोर श्रम से अर्जित सम्पत्ति का किस तरह सदुपयोग करें। मनुष्य को अपनी सारी शक्ति कृष्णभावनामृत अर्जित करने में लगानी चाहिए। इससे उसका जीवन सफल हो सकेगा। कृपणों की भाँति अभागे व्यक्ति अपनी मानवी शक्ति को भगवान् की सेवा में नहीं लगाते।

One who understands his real identity as an eternal servant of the Lord abandons all material activities outside the scope of Krishna consciousness. Devotional service is the only proper activity for the soul. Only misers (kṛpaṇāḥ) desire to enjoy the fruits of their labor, and by doing so, they become further entangled in the cycle of birth and death. All actions outside of Krishna consciousness are considered inferior because they bind the soul. One should never desire to be the doer or enjoyer of work. Instead, every act must be performed to please Krishna. Misers do not understand how to properly utilize the wealth and energy they acquire, either by fate or by hard effort. A human being must engage all his energy in cultivating Krishna consciousness to make his life successful. Unfortunate individuals, like misers, fail to use their human potential in the service of God and thus miss the true purpose of life.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने