🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 50 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 50

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 50

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 50 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को कर्मयोग के माध्यम से जीवन के अच्छे और बुरे कर्मों से ऊपर उठने की विधि बताते हैं।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-50
श्लोक:
बुद्धियुक्तो जहातीह उभे सुकृतदुष्कृते ।
तस्माद्योगाय युज्यस्व योगः कर्मसु कौशलम् ॥५०॥

Transliteration:
buddhi-yukto jahātīha ubhe sukṛita-duṣhkṛite
tasmād yogāya yujyasva yogaḥ karmasu kauśhalam

अर्थ:

भक्ति में संलग्न मनुष्य इस जीवन में ही अच्छे तथा बुरे कार्यों से अपने को मुक्त कर लेता है। अतः योग के लिए प्रयत्न करो क्योंकि सारा कार्य कौशल यही है।

Meaning:
A person engaged in devotional intelligence renounces both good and bad deeds in this life. Therefore, strive for the path of yoga, for yoga is the true art of all work.

तात्पर्य:

जीवात्मा अनादि काल से अपने अच्छे तथा बुरे कर्म के फलों को संचित करता रहा है। फलतः वह निरन्तर अपने स्वरूप से अनभिज्ञ बना रहा है। इस अज्ञान को भगवद्गीता के उपदेश से दूर किया जा सकता है।
यह हमें पूर्ण रूप में भगवान् श्रीकृष्ण की शरण में जाने तथा जन्म-जन्मान्तर कर्म फल की श्रृंखला का शिकार बनने से मुक्त होने का उपदेश देती है, अतः अर्जुन को कृष्णभावनामृत में कार्य करने के लिए कहा गया है क्योंकि कर्मफल के शुद्ध होने की यही प्रक्रिया है।

The living entity has been accumulating the results of both good and bad actions since time immemorial, remaining unaware of his true identity. This ignorance can be dispelled by the teachings of the Bhagavad Gita, which guide one to fully surrender to Lord Krishna and free oneself from the cycle of karma born of repeated births. Therefore, Krishna advises Arjuna to act in Krishna consciousness, as this is the only path to purify one's work from the bondage of its results.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने