🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 52 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 52

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 52

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 52 में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन को यह बताते हैं कि जब उसकी बुद्धि मोह रूपी भ्रम को पार कर जाएगी, तब वह सभी वेदों और उनके कर्मकांडों के प्रति अनासक्त हो जाएगा।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-52
श्लोक:
यदा ते मोहकलिलं बुद्धिर्व्यतितरिष्यति ।
तदा गन्तासि निर्वेदं श्रोतव्यस्य श्रुतस्य च ॥५२॥

Transliteration:
yadā te moha-kalilaṁ buddhir vyatitariṣhyati
tadā gantāsi nirvedaṁ śhrotavyasya śhrutasya cha

अर्थ:

जब तुम्हारी बुद्धि मोह रूपी सघन वन को पार कर जायेगी, तब तुम सुने हुए तथा सुनने योग्य सभी विषयों के प्रति अनासक्त हो जाओगे।

Meaning:
When your intellect crosses beyond the dense forest of delusion, then you will become indifferent to all that has been heard and all that is to be heard.

तात्पर्य:

भगवद्भक्तों के जीवन में ऐसे अनेक उदाहरण प्राप्त हैं जिन्हें भगवद्भक्ति के कारण वैदिक कर्मकाण्ड से विरक्ति हो गई।
जब मनुष्य श्रीकृष्ण को तथा उनके साथ अपने सम्बन्ध को वास्तविक रूप में समझ लेता है, तो वह सकाम कर्मों के अनुष्ठानों के प्रति पूर्णतया अन्यमनस्क हो जाता है, भले ही वह अनुभवी ब्राह्मण क्यों न हो।

There are numerous examples of devotees who, through devotion to the Lord, lost all interest in Vedic ritualistic ceremonies. When one truly understands Krishna and their eternal relationship with Him, they become completely indifferent to fruitive ritualistic acts, even if they are well-versed Brahmins.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने