🛕 श्रीमद्‍भगवद्‍ गीता 🛕

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 55 | Bhagavad Gita Chapter 2, Shlok 55

भगवद गीता अध्याय 2 श्लोक 55

Bhagavad Gita Adhyay 2 Shlok 55 में श्रीकृष्ण अर्जुन को बताते हैं कि जो व्यक्ति समस्त इच्छाओं को त्यागकर आत्मा में ही तुष्टि प्राप्त करता है, वही स्थिरबुद्धि योगी कहलाता है।
bhagavad-gita-chapter-2-shlok-55
श्लोक:
प्रजहाति यदा कामान्सर्वान्पार्थ मनोगतान् ।
आत्मन्येवात्मना तुष्टः स्थितप्रज्ञस्तदोच्यते ॥५५॥

Transliteration:
prajahāti yadā kāmān sarvān pārtha mano-gatān
ātmany-evātmanā tuṣhṭaḥ sthita-prajñas tadochyate

अर्थ:

हे पार्थ! जब मनुष्य मन से उत्पन्न समस्त इन्द्रियतृप्ति की कामनाओं का त्याग कर देता है और आत्मा में ही आत्मा द्वारा संतुष्ट रहता है, तभी उसे स्थिरबुद्धि योगी (स्थितप्रज्ञ) कहा जाता है।

Meaning:
O Partha, when a person completely renounces all desires arising from the mind and is satisfied in the self by the self, then he is said to be a person of steady wisdom.

तात्पर्य:

श्रीमद्भागवत में पुष्टि हुई है कि जो मनुष्य पूर्णतया कृष्णभावनाभावित या भगवद्भक्त होता है उसमें महर्षियों के समस्त सद्गुण पाये जाते हैं, किन्तु जो व्यक्ति अध्यात्म में स्थित नहीं होता उसमें एक भी योग्यता नहीं होती क्योंकि वह अपने मनोधर्म पर ही आश्रित रहता है। फलतः यहाँ यह ठीक ही कहा गया है कि व्यक्ति को मनोधर्म द्वारा कल्पित सारी विषय-वासनाओं को त्यागना होता है।
कृत्रिम साधन से इनको रोक पाना सम्भव नहीं। किन्तु यदि कोई कृष्णभावनामृत में लगा हो तो सारी विषय-वासनाएँ स्वतः बिना किसी प्रयास के दब जाती हैं। अतः मनुष्य को बिना किसी झिझक के कृष्णभावनामृत में लगना होगा क्योंकि यह भक्ति उसे दिव्य चेतना प्राप्त करने में सहायक होगी। अत्यधिक उन्नत जीवात्मा (महात्मा) अपने आपको परमेश्वर का शाश्वत दास मानकर आत्मतुष्ट रहता है। ऐसे आध्यात्मिक पुरुष के पास भौतिकता से उत्पन्न एक भी विषय-वासना फटक नहीं पाती। वह अपने को निरन्तर भगवान् का सेवक मानते हुए सहज रूप में सदैव प्रसन्न रहता है।

According to the Srimad Bhagavatam, a person who is fully Krishna conscious automatically possesses all the qualities of the great sages. However, one who is not spiritually situated lacks any real virtue, being driven by mental concoctions. Therefore, it is rightly said here that one must renounce all material desires created by the mind. It is not possible to stop them through artificial means. However, if someone is immersed in Krishna consciousness, all material desires are naturally suppressed without any effort. Hence, one must engage in Krishna consciousness without hesitation, as this devotion will help him attain divine consciousness. An elevated soul (mahatma) remains satisfied, considering himself the eternal servant of the Lord. Such a spiritual person remains free from any material desires and always remains blissful in the constant service of the Lord.

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने